Advertisement

यूपी 10वीं और 12वीं के एग्जाम आज से शुरू, 66 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपी बोर्ड की इस साल की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 66,37,018 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस अधीक्षक (अपराध) बृजेश मिश्र ने बताया कि नकल रोकने के लिए 22 टीमें गठित की गई हैं जो परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. नकल रोकने के लिए इस बार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं.

यूपी बोर्ड की इस साल की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 66,37,018 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस अधीक्षक (अपराध) बृजेश मिश्र ने बताया कि नकल रोकने के लिए 22 टीमें गठित की गई हैं जो परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगी.

Advertisement

जिस भी केंद्र पर सामूहिक नकल कराते पाया जाएगा, वहां के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. इस बार प्रदेश के 50 संवेदनशील जिलों में कोडेड कॉपी पर परीक्षा कराई जाएगी.

इस बार हाईस्कूल में 36,55,691 परीक्षार्थी होंगे, जिनमें 21,43,387 लड़के और 15,12,304 लड़कियां होंगी. वहीं 12वीं में 29,81,327 परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनमें 16,74,124 लड़के और 13,07,203 लड़कियां परीक्षा में शामिल होंगी. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8549 सेंटर बनाये गये हैं.

आज पहली पाली की परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटर हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी. 2 से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर का सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र का पेपर होना है. हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 12 मार्च तक होगी.

Advertisement

परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) शिवलाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है. बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा. उसके बाद हर दिन परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement