Advertisement

योगी सरकार का नया आदेश, UP Board में चलेंगी सिर्फ NCERT किताबें

यूपी बोर्ड में अगले साल से एनसीईआरटी किताबों से ही पढ़ाई होगी.

SCHOOL SCHOOL

उत्‍तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड में अगले साल से एनसीईआरटी किताबों से ही पढ़ाई होगी. इस बाबत योगी सरकार ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स में छपी खबर के अनुसार, यूपी बोर्ड में एडिशनल सेक्रेटरी (ए‍डमिनिस्‍ट्रेशन) शिव लाल ने कहा, 'हमें इस बारे में मई माह में ही उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा से निर्देश मिल गए थे. अब इसे अमल में लाया जाएगा.'

Advertisement

मोदी सरकार की नई पहल, घर बैठे पूरी करें स्‍कूल से लेकर हायर एजुकेशन

उन्‍होंने ये भी कहा कि ये बदलाव 2018-19 के शैक्षणिक सत्र से लागू होंगे. ये भी बताया गया है कि इस बदलाव से हाईस्‍कूल कृषि और इंटरमीडिएट व्‍यवसायिक की किताबें अछूती रहेंगी. इसका कारण ये है कि इस विषय की यूपी बोर्ड की किताबों और सीबीएसई की किताबों में सिलेबस काफी अलग है.

सरकार ने बैन किए 32 निजी मेडिकल कॉलेज, 2 साल नहीं होंगे एडमिशन

गौरतलब है कि हर साल लाखों बच्‍चे यूपी बोर्ड के माध्‍यम से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देते हैं. इस साल अभी तक दोनों कक्षाओं का रिजल्‍ट जारी नहीं किया गया है. ऐसी खबरें हैं कि लाखों छात्रों का इंतजार इसी सप्‍ताह 9 जून को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement