Advertisement

यूपी में बजट पर CM योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आमने-सामने

बजट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस हालत में हमें प्रदेश मिला था, उसी पर रहते तो आज कटोरा लेकर सड़क पर होते.

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

  • उत्तर प्रदेश में बजट पर राजनीतिक घमासान
  • अखिलेश बोले गोली-बोली का राज

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मंगलवार को पेश आम बजट के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बजट पर निराशा जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पहले बजट विकास वाला होता था, लेकिन अब सिर्फ गोली-बोली का राज दिख रहा है. अब अखिलेश यादव के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है.

Advertisement

बजट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस हालत में हमें प्रदेश मिला था, उसी पर रहते तो आज कटोरा लेकर सड़क पर होते.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास के इस सबसे बड़े बजट में उत्तर प्रदेश सरकार के मूल बजट ने पहली बार ₹5 लाख करोड़ की सीमा को पार किया है. आज सदन में 5 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रस्तुत किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखकर समाज के प्रत्येक तबके के हितों को पर्याप्त स्थान देने के लिए मैं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और उनकी पूरी टीम को यूपी के इतिहास के सबसे बड़े बजट के लिए हृदय से बधाई देता हूं.

Advertisement

और पढ़ें- योगी के बजट पर बरसे अखिलेश, कहा- अब एक्सप्रेस-वे-लैपटॉप नहीं सिर्फ गोली की बात

हालांकि अखिलेश यादव को यह बजट रास नहीं आया. अखिलेश के अलावा मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement