Advertisement

कानपुर मेट्रो ट्रेन परियोजना की डीपीआर मंजूर

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूर डीपीआर के अनुसार कानपुर मेट्रो ट्रेन में कुल 32 किलोमीटर की लम्बाई के दो कारिडोर्स (गलियारे) प्रस्तावित हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर परियोजना में कुल 31 स्टेशन प्रस्तावित हैं.

कानपुर में चलेगी मेट्रो ट्रेन कानपुर में चलेगी मेट्रो ट्रेन
सना जैदी
  • लखनऊ,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर में मेट्रो ट्रेन परियोजना का रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिपरिषद ने सोमवार को केंद्र सरकार की विशेषज्ञ संस्था राइट्स लिमिटेड की तरफ से मिली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अपनी मंजूरी दे दी है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूर डीपीआर के अनुसार कानपुर मेट्रो ट्रेन में कुल 32 किलोमीटर की लम्बाई के दो कारिडोर्स (गलियारे) प्रस्तावित हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर परियोजना में कुल 31 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 19 एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) और 12 भूमिगत होंगे. अगस्त 2015 की दरों पर कर एवं प्रभार सहित परियोजना की कुल लागत 13721 करोड रुपये अनुमानित है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मंजूर डीपीआर में कोई परिवर्तन की जरूरत होने पर इस संबंध में फैसले का अधिकार मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. मंत्रिपरिषद ने ताज महल के पूर्वी गेट के निकट शिल्प ग्राम को ध्वस्त करके उसकी जगह पर ताज ओरिएंटेशन सेंटर शिल्प ग्राम बनाने का फैसला किया है जिसके लिए 231 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement