Advertisement

शामली केसः फायरिंग में 8 साल के बच्चे की हत्या के मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के शामली में चुनाव की जीत के जश्न के दौरान हुई फायरिंग में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

फायरिंग में हुई थी 8 साल के बच्चे की मौत फायरिंग में हुई थी 8 साल के बच्चे की मौत
मोनिका शर्मा
  • शामली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में रविवार को जश्न के दौरान हुई फायरिंग में 8 साल के बच्चे की मौत मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं गय्यूर और इनाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में सोमवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

कुल 10 लोगों पर मामला दर्ज
मामले में एसपी नेता की पत्नी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. कुल 10 लोगों को इसमें नामजद किया गया है, जबकि अभी तक 3 लोग पुलिस की हिरासत में हैं. रविवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई जीत के बाद समर्थकों फायरिंग की थी, जिसमें बच्चे को गोली लग गई थी. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

Advertisement

अखिलेश ने दिया सस्पेंशन का आदेश
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीडीपी को आदेश दिया है कि पुलिस इंस्पेक्टर को तुंरत सस्पेंड किया जाए. मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.

पुलिस की अब तक की कार्रवाई
इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर कैराना के पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है. मामले में शामिल लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. पुलिस ने 10 लोगों में से 5 अज्ञात लोगों को नामजद किया है. आरोपियों पर आईपीसी की 147, 148, 149 और 302 धाराएं लगाई गई हैं. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

एसपी समर्थक प्रत्याशी की जीत
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में कैराना ब्लॉक के नतीजे घोषित किए गए. एसपी समर्थित प्रत्याशी नफीसा की इसमें जीत हुई. इसी ऐलान के साथ उनके समर्थक फायरिंग करने लगे. इस दौरान रिक्शे से गुजर रहे आठ साल के समीर को गोली लग गई . वह अपने पिता अहसान के साथ जा रहा था.

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ था जश्न-ए-जीत
चुनाव परिणाम घोषित होते ही कैराना से एसपी के विधायक नाहिद हसन को समर्थकों ने कंधों पर उठा लिया. इसके बाद कुछ समर्थकों ने विरोधी पक्ष के समर्थकों पर चिल्लाते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement