Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह: हर तबके का होगा विकास- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में तिरंगा फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार किसान और आम लोगों की सरकार है. अपने तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने वह हर काम किया है, जिससे समाज के हर तबके को फायदा हो.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 15 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में तिरंगा फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार किसान और आम लोगों की सरकार है. अपने तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने वह हर काम किया है, जिससे समाज के हर तबके को फायदा हो.

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत इस साल नेपाल में आए भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देने के साथ की. वह प्रदेश के विधानसभा परिसर में तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा किसानों के लिए काम किया है. इसके अलावा समाज के हर क्षेत्र, चाहे वे छात्र हों या नौजवान, उनके लिए सरकार खड़ी रही है.

Advertisement

उन्होंने प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों का ऐसा जाल बिछाएगी, जिससे एक शहर से दूसरे शहर जाना सुगम होगा. उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के अलावा सड़कों की अन्य परियोजनाओं की भी चर्चा की. उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए. अखिलेश ने कहा कि अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़ों को आगे लाने के लिए सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया.

जल्द होंगी भर्तियां
उन्होंने 38 हजार पुलिस कर्मियों की भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस विभाग में और भी 40 हजार भर्तियां की जाएंगी. इनमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार को महिलाओं, अल्पसंख्यकों और समाज के कमजोर तबके का हितैषी बताया. उन्होंने 1090 सेवा का जिक्र करते हुए महिला सुरक्षा पर सरकार का पक्ष रखा.

Advertisement

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement