Advertisement

UP के मुख्यमंत्री ने कहा बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र को मुफ्त जमीन देंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मुफ्त में जमीन देने की बात कही है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
प्रियंका झा
  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को बुलेट ट्रेन के लिए मुफ्त जमीन देने की बात कही है. हालांकि ऐसा तभी होगा जब बुलेट ट्रेन के लिए नई ट्रैक को लखनऊ-आगरा ग्रीन फील्ड्स एक्सप्रेस वे के साथ बने.

सुरेश प्रभु को लिख चिट्ठी
रेल मंत्री सुरेश प्रभु को लिखी चिट्ठी में सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार आगरा और लखनऊ के बीच भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है. अगर केंद्र सरकार इस एक्सप्रेसवे के साथ बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक का निर्माण करवाती है तो राज्य सरकार मुफ्त में जमीन मुहैया करवाएगी.

Advertisement

चिट्ठी नें अखिलेश यादव ने इटावा में बन रही रेलवे लाइन के लिए भी आर्थिक प्रबंध करने को कहा है. अखिलेश ने इसके लिए बजट में प्रावधान करने का भी आग्रह किया है. साथ ही मंधाना-पांकी रेलवे ट्रैक को फिर से बनवाए जाने की भी मांग की है. सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक कम करने के लिए अखिलेश ने रेलवे ब्रिज बनवाने की भी मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement