Advertisement

मोदी के 'SCAM' का अखिलेश के बाद राहुल ने बताए नए मायने, कहा- PM डर गए हैं

मेरठ में पीएम मोदी ने SCAM का मतलब बताया कि S से सपा, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती है. इसी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि SCAM का मतलब 'सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी' है. अखिलेश ने औरेया में रैली करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है. गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे.

राहुल गांधी और अखिलेश यादव राहुल गांधी और अखिलेश यादव
लव रघुवंशी/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

जैसे-जैसे यूपी चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे विरोधी एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव जमकर एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं. शनिवार को मेरठ में पहले पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर अखिलेश समेत राहुल गांधी और मायावती को घेरा तो बाद में अखिलेश यादव के साथ साझा रैली में राहुल गांधी ने भी पलटवार किया.

Advertisement

राहुल ने 'SCAM' पर क्या कहा
अखिलेश की तरह राहुल ने भी 'SCAM'का अलग मतलब बताया. मोदी जी के 'SCAM'का मतलब है, S- सेवा, C- करेज, A- ऐबेलिटी, M- मोडेस्टी है. बता दें इससे अखिलेश ने SCAM का मतलब 'सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी' बताय था.

इस मौके पर राहुल ने कहा कि मोदी युवाओं से डर गए हैं, हम उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नया घोषणापत्र बनाएंगे, हमारा गठबंधन देश के भविष्य के लिए आईना है.

अखिलेश का पलटवार
मेरठ में पीएम मोदी ने SCAM का मतलब बताया कि S से सपा, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती है. इसी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि SCAM का मतलब 'सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी' है. अखिलेश ने औरेया में रैली करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है. गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे.

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उनका कहना था कि जीत के लिए साइकिल ही काफी थी लेकिन हाथ का साथ मिलने से उसकी रफ्तार और भी बढ़ जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी ने SCAM की अपनी परिभाषा में बीएसपी को शामिल क्यों नहीं किया.

पीएम ने बताया SCAM का मतलब
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है. यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया. जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा. इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement