Advertisement

लखनऊ के बाद आगरा में रोड पर साथ उतरे अखिलेश-राहुल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गठबंधन को मजबूत करने के लिए साथ आगरा की सड़कों पर उतरे. इससे पहले अखिलेश और राहुल लखनऊ में साझा रोड शो कर चुके हैं.

अखिलेश-राहुल का दूसरा रोड शो अखिलेश-राहुल का दूसरा रोड शो
अमित कुमार दुबे/मौसमी सिंह
  • आगरा,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गठबंधन को मजबूत करने के लिए साथ आगरा की सड़कों पर उतरे. इससे पहले अखिलेश और राहुल लखनऊ में साझा रोड शो कर चुके हैं.

अखिलेश यादव 'आज तक' के वरिष्ठ संवाददाता राजदीप से खास बातचीत में कहा कि पिछले दिनों उनकी पार्टी में जो अनबन की खबरें थीं वो अब खत्म हो चुकी है. अखिलेश ने कहा, 'अब तक बहुत लड़ लिए, अब आगे इसकी जरूरत नहीं है'. साथ ही उन्होंने यूपी में कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि यहां की जमीन पर कांग्रेस कमजोर है.

Advertisement

ये रहा रोड शो का रूट
अखिलेश-राहुल का ये रोड शो आगरा नॉर्थ से होते हुए आगरा साउथ, दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, भगवान टॉकीज, दीवानी चौराहा, सुर सदन, सेंट पीटर्स कॉलेज, हरीपर्वत चौराहा, आगरा कॉलेज, छिपीटोला मोड़ होते हुए छिपीटोला चौराहा तक पहुंचा.

रोड शो के दौरान राहुल-अखिलेश की हुंकार
आगरा में रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार केवल 50 लोगों के लिए काम करती है. बीजेपी हर जगह नरफत फैलाकर राजनीति करना चाहती है. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला लागू कर देश की जनता को परेशान कर दिया.

राहुल की मानें तो केंद्र सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है, जिस वजह से देश में आज गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. वहीं अखिलेश ने कहा कि यूपी में फिर गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

Advertisement

रूट को लेकर थी अनबन
दरअसल राहुल और अखिलेश के इस रोड शो के लिए रूट को लेकर आगरा के नेता आपस में भिड़े हुए थे. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का कहना था कि रोड शो आगरा साउथ से शुरू होना चाहिए. क्योंकि वहां से कांग्रेस के प्रत्याशी नजीर अहमद चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन सपा का कहना था कि रोड शो आगरा नॉर्थ से शुरू हो और आगरा साउथ में खत्म हो. आगरा नार्थ में सपा का प्रत्याशी है. इसी मतभेद के चलते गुरुवार देर शाम ही रूट फाइनल हो सका. आखिरकार समाजवादी पार्टी की बात ही मानी गई.

अखिलेश-राहुल का रोड शो के दौरान उसी गाड़ी में सवार हैं जिसके दोनों सवार होकर लखनऊ की गलियों में निकले थे. इसके बाद दोनों पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में साथ-साथ रोड शो करेंगे.

'यूपी के लड़कों' का फूल, खुशबू, ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत
लगभग साढ़े चार बजे अखिलेश राहुल का रोडशो आगरा नॉर्थ दयालबाग से शुरू हुआ. इस रोडशो में कार्यकर्ताओं का जोश अपने चरम पर था. फूल, पटाखे, ढोल नगाड़ों और लाल टोपियों स्व आगरा की गलियां पटी थी. आलम ये था की 12 किलोमीटर में रोडशो को खत्म होने में तीन घंटे से ऊपर लग गए. अखिलेश और राहुल नॉन स्टॉप हाथ हिला रहे थे फिर कभी एक दुसरे को देख कर मुस्कराते और कभी कैमरे के लिए पोज़ करते.

Advertisement

रोडशो सपा के दो और कांग्रेस के एक प्रतियाशी के इलाकों से गुज़रा जिसके दौरान सपा के गाने चलते रहे और अखिलेश की नारेबाज़ी होती रही. हालांकि अखिलेश का जलवा राहुल के कार्यकर्ताओं पर हावी था. रोडशो के रूट में दो बातों का ध्यान रखा गया, एक कि रास्ते में बिजली के तार ना हों और दूसरा के ये उन रास्तों से निकले जहां ख़ासा भीड़ हो. यही नहीं यह शो वज़ीरपुरा , नालबंद और चिपिटोला जैसे उन इलाकों से गुजरा जहां अच्छी मुस्लिम जनसंख्या है. इन इलाकों में अखिलेश राहुल की जोड़ी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ.

शाम के वक्त महिलाएं बुर्का पहने घरों की छत से दोनों को हाथ हिलाती नज़र आईं. वहीँ चिपिटोला की संकरी गलियों में गुलाब के साथ इत्र की फुहार भी जम कर बरसी. लोग युवा नेताओं को देखने के लिए घंटों पेड़ पर चढ़े रहे. रिक्शेवाले अपने रिक्शे पर चढ़े और टांगेवाले अपने टांगो पर. कुल मिलाकर दोनों को देखने उमड़ी भीड़ कितना तिकटी है ये देखना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement