Advertisement

सड़क पर साथ उतरे राहुल-अखिलेश, 8 KM तक लखनऊ में किया रोड शो

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में साझा रोड शो कर रहे हैं. रोड शो से पहले दोनों ने ताज होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद दोनों नेता पहली बार एक साथ आए.

रोड शो में अखिलेश-राहुल रोड शो में अखिलेश-राहुल
लव रघुवंशी
  • लखनऊ,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में साझा रोड शो कर रहे हैं. रोड शो से पहले दोनों ने ताज होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद दोनों नेता पहली बार एक साथ आए.

एक झलक पाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

राहुल अखिलेश का रोड शो गांधी प्रतिमा से शुरू हुआ. राहुल अखिलेश का ये रोड शो 8 किलोमीटर का था. मेफेयर चौक, नॉवेल्टी चौराहा और केसरबाग से ये रोड शो निकला. रोड में जमकर उमड़ी. सपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता इसमें पहुंचे.

Advertisement

रोड शो से पहले दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहला शब्द 'उत्तर' है. सपा-कांग्रेस का गठबंधन एक जवाब है. राहुल ने इस गठबंधन की तुलना गंगा-यमुना के मिलन से की. गठबंधन से जनता को राहत मिलेगी.

अखिलेश बोले- मैं और राहुल साइकिल के दो पहिए
अखिलेश ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ केंद्र में भी साथ रहे हैं. ये विकास  का गंठबंधन है, जनता का गठबंधन है. जनता चाहती है कि गठबंधन हो. कांग्रेस के साथ और तेजी से काम होगा. गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगीं. लोगों का भरोसा बढ़ेगा और यूपी की जनता को साथ लेकर चलेंगे. हम और राहुल साइकिल के दो पहिए हैं. विपक्षी भाईचारे पर सवाल खड़े कर रहें हैं. आज शुरुआत है. केंद्र की सरकार ने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया है. तकलीफ में लोगों को लाने वाले जीत के दावे कर रहे हैं. राहुल और मैं देश को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे और प्रदेश को भी.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement