Advertisement

यूपी: सूखे से बदहाल किसानों को सरकार ने दी राहत, जारी किए 867.87 करोड़ रुपये

जून और सितम्बर, 2015 में कम वर्षा के कारण प्रदेश के 50 जनपदों को राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सूखाग्रस्त घोषित किया गया था.

ब्रजेश मिश्र/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूखे से प्रभावित जनपदों के किसानों को राहत देने के लिए 867.87 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. साथ ही विभिन्न जनपदों में अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए 11.25 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की गई है.

उत्तर प्रदेश में सूखा प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत इस धनराशि में जनपद इलाहाबाद के लिए 568 लाख रुपये, अम्बेडकरनगर 2574 लाख रुपये, बलरामपुर 591 लाख रुपये, बांदा 4842.33 लाख रुपये, चित्रकूट 2529.05 लाख रुपये, देवरिया 12034 लाख रुपये, फतेहपुर 1456 लाख रुपये, गोरखपुर 10158 लाख रुपये, हमीरपुर 375.41 लाख रुपये, झांसी 3255.42 लाख रुपये, कुशीनगर 2788 लाख रुपये, ललितपुर 10329.48 लाख रुपये, महोबा 4440.68 लाख रुपये, मऊ 5992 लाख रुपये, मिर्जापुर 2170.63 लाख रुपये, संतकबीरनगर 4233 लाख रुपये, सोनभद्र 4120 लाख रुपये तथा उन्नाव 14330 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है.

Advertisement

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मुख्यमंत्री ने सूखा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें सुविधा मिल सके मुख्यमंत्री ने हिदायत देते हुए कहा है कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसके आलावा मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनपदों में अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत वितरित किए जाने के लिए प्रति जनपद 15 लाख रुपये की दर से कुल 11.25 करोड़ रुपये की धनराशि सभी जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है.

जून और सितम्बर, 2015 में कम वर्षा के कारण प्रदेश के 50 जनपदों को राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सूखाग्रस्त घोषित किया गया था. कृषि फसलों की क्षति एवं सूखे की समस्या के समाधान के लिए 2057.79 करोड़ रुपये का मेमोरेंडम भी भारत सरकार को भेजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement