Advertisement

सीएम अखिलेश ने नोटबंदी के मृतकों के परिवारों को बांटे 2-2 लाख रुपये के चेक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को बतौर मुआवजा दो-दो लाख रुपये का चेक सौंपा. ये वे लोग थे, जिनकी मौत पैसों की किल्लत की वजह से अस्पताल में इलाज की कमी या फिर एटीएम की लाइनों में हो गई.

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को बतौर मुआवजा दो-दो लाख रुपये का चेक सौंपा. ये वे लोग थे, जिनकी मौत पैसों की किल्लत की वजह से अस्पताल में इलाज की कमी या फिर एटीएम की लाइनों में हो गई.

सीएम अखिलेश ने साथ ही शहीद जवान सिनोद कुमार, हरिकेश प्रसाद, मुल्तान सिंह और हरवेंद्र सिंह के परिजनों को भी 25 लाख रुपये के चेक सौंपे. इसमें से पांच लाख रुपये शहीद के माता-पिता के लिए हैं. इसके अलावा अखिलेश यादव ने लखनऊ में लाठीचार्ज के दौरान मारे गए शिक्षक राम आशीष के परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा.

Advertisement

दरअसल नोटबंदी में हुई मौतों का आंकड़ा एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है, ऐसे में अखिलेश यादव ने नोटबंदी में हुई मौत का मुआवजा बांटकर इसे सियासी तौर पर भुनाने की शुरुआत कर दी है. मुआवजा वितरण के दौरान मुख्यमंत्री ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कैशलेस इकनॉमी का सपना अच्छे दिन के सपने जैसा है, जाने कब जमीन पर आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement