Advertisement

UP: अपराध मुक्त की जगह अपराधी मुक्त की राह पर CM योगी

धड़ाधड़ एनकाउंटर के बीच फर्जी एनकाउंटर्स को लेकर विपक्ष के निशाने पर आने के बावजूद सीएम योगी इन एनकाउंटर्स को अपनी उपलब्धि के तौर पर गिना रहे हैं. करीब 10 महीने की योगी सरकार के राज में UP पुलिस और अपराधियों के बीच 1038 एनकाउंटर हो चुके हैं.

योगीराज के 10 महीने में 1038 एनकाउंटर योगीराज के 10 महीने में 1038 एनकाउंटर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • लखनऊ,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद संभालते ही प्रदेश को अपराध मुक्त का वादा किया था. लेकिन तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि योगी आदित्यनाथ अपराध मुक्त करने की बजाय अपराधी मुक्त करने का अभियान छेड़ देंगे. कम से कम योगी की पुलिस ने जिस तरह बीते 10 महीनों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स का सिलसिला छेड़ रखा है उससे तो यही लगता है.

Advertisement

धड़ाधड़ एनकाउंटर के बीच फर्जी एनकाउंटर्स को लेकर विपक्ष के निशाने पर आने के बावजूद सीएम योगी इन एनकाउंटर्स को अपनी उपलब्धि के तौर पर गिना रहे हैं. करीब 10 महीने की योगी सरकार के राज में UP पुलिस और अपराधियों के बीच 1038 एनकाउंटर हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन मुठभेड़ों में 2517 अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. इतना ही नहीं UP पुलिस ने इन 10 महीनों में 32 कुख्ताय अपराधियों को मार गिराया, मतलब हर महीने 3 से अधिक अपराधी ढेर हुए हैं योगीराज में.

इसके अलावा यूपी पुलिस से मुठभेड़ में 236 घायल हुए. गिरफ्तार किेए गए अपराधियों में से 1769 अपराधी पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल थे और उन पर इनाम घोषित था. यूपी पुलिस ने 160 अपराधियों के खिलाफ एनएसए के तहत केस दर्ज किए हैं, जबकि 167 मामलों में कुल 146 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

Advertisement

अपराधियों के अलावा योगी आदित्यनाथ ने भू-माफियाओं के खिलाफ भी सख्त रवैया अपना रखा है. इसके लिए सीएम योगी ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स तक गठित कर दिया. यूपी पुलिस का दावा है कि 16 जनवरी, 2018 तक 10 महीने की अवधि में राज्य में भू माफियाओं के कब्जे में रही कुल 26,958.27 हेक्टेयर भूमि में से 14,611.3 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त करवा लिया गया है.

इतना ही नहीं इन भू-माफियाओं ने 9,607.45 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर रखा था, जिसमें से 3,563.76 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त करवा लिया गया है. यूपी पुलिस ने प्रदेश भर में सक्रिय 2,967 भू माफियाओं को चिह्नत किया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जानी है.

इनमें से 314 माफियाओं के खिलाफ गुंडा ऐक्ट के तहत और 61 के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई शुरू भी हो चुकी है. 1873 भू माफिया भी यूपी पुलिस के रडार पर हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement