Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने चौथी बार तोड़ा नोएडा से जुड़ा 'अपशकुन'

बता दें कि नोएडा सेक्टर-81 स्थित सैमसंग कंपनी का उद्घाटन सोमवार को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून इस मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे.

सीएम योगी (फाइल फोटो) सीएम योगी (फाइल फोटो)
सना जैदी/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

एक वक्त था जब यूपी का कोई भी मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए नोएडा का नाम तो सार्वजनिक मंच से ले लेता था लेकिन नोएडा की सीमा में गलती से भी आना नहीं चाहता जाता था, उसकी वजह कुर्सी का जाना था. लेकिन चौथी बार सीएम योगी ने नोएडा में कदम रखकर ये साफ कर दिया कि नोएडा 'मनहूस' नहीं है.

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा के सेक्टर-81 स्थित सैमसंग कंपनी की नई इकाई के उद्घाटन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. वह दिल्ली से डीएनडी के जरिए दोपहर करीब 3:30 बजे नोएडा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की.  

बता दें कि नोएडा सेक्टर-81 स्थित सैमसंग कंपनी का उद्घाटन सोमवार को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून इस मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम योगी नोएडा में पहली बार 23 दिसंबर 2017 को मेट्रो उद्घाटन का जायज़ा लेने आए थे. फिर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के साथ मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 17 जून को नोएडा स्थित यूपी सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंच गए तो नोएडा आने का ये उनका तीसरा मौका था. अब यानी 8 जुलाई को सीएम योगी चौथी बार नोएडा आए.

Advertisement

बता दें दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल यूनिट नोएडा में खुलने से न केवल नोएडा से बने मोबाइल विदेशों को निर्यात होंगे बल्कि करीब 35000 लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement