Advertisement

अखिलेश सरकार में विस्तार पाए 58 अधिकारियों की CM योगी ने की छुट्टी

सीएम आदित्यनाथ योगी ने सपा सरकार में सेवा विस्तार पाए 76 अधिकारियों में से 58 की तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी है तो वहीं इनमें से 18 विशेषज्ञ अधिकारियों की सेवा विस्तार जारी रखने का फैसला किया है.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

सीएम आदित्यनाथ योगी ने सपा सरकार में सेवा विस्तार पाए 76 अधिकारियों में से 58 की तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी है तो वहीं इनमें से 18 विशेषज्ञ अधिकारियों की सेवा विस्तार जारी रखने का फैसला किया है.

58 कृपापात्र अधिकारियों की छुट्टी
58 अधिकारी जिन पर से योगी ने अपनी कृपा हटा ली है, उनमें आज़म खान के करीबी अधिकारी एसपी सिंह, मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत गंगाराम, शिवप्रसाद, राम सिंह मुन्नर, राजपाल सिंह यादव व आनंद प्रकाश जोशी, पुष्पा सिंह विशेष कार्याधिकारी भूमि सुधार निगम, मृदुला सिंह विशेष कार्याधिजरि योजना आयोग, रमेश चंद्र यादव विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री , सूर्यप्रताप संयुक्त सचिव कर निबंधन, मबुद सिधिकी क्रमिक अनुसूचिव और शिवकुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक जैसे अधिकारी हैं.

Advertisement

विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे 18 अधिकारियों का सेवा विस्तार जारी रहेगा, जिसमें राज्यपाल सचिव चंद्र प्रकाश, वेतन आयोग में सचिव अजय अग्रवाल, बजट विशेषज्ञ सचिव वित्त मुकेश मित्तल व सलाहकार लहरी यादव, सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव न्याय विभाग, श्रीचंद्र द्विवेदी एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर (जीएसटी विशेषज्ञ) जैसे नाम शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement