Advertisement

लालू समर्थकों के CBI जज को फोन करने पर CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

योगी ने लालू समर्थकों के जालौन से फोन कर देवघर चारा घोटाले केस में पैरवी करने के आरोपों में जांच के आदेश दे दिए हैं.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के समर्थकों के सीबीआई जज शिवपाल सिंह को फोन करने के मामले में रिपोर्ट मांगी है. योगी ने लालू समर्थकों के जालौन से फोन कर देवघर चारा घोटाले केस में पैरवी करने के आरोपों में जांच के आदेश दे दिए हैं.

झांसी के कमिश्नर इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे. इस मामले में जालौन डीएम और एसडीएम की भूमिका की जांच झांसी कमिश्नर करेंगे, क्योंकि कथित तौर पर इनपर ही जज को फोन करने का आरोप लगा है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्टस के हवाले से छपी खबरों के मुताबिक इन अधिकारियों ने रांची के सीबीआई जज शिवपाल सिंह को कथित रूप से फोन कर लालू यादव की पैरवी की थी. जालौन के डीएम ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी किसी पैरवी और फोन किए जाने से इनकार किया था.

जालौन डीएम मन्नान अख्तर ने कहा, 'मैंने न तो किसी को फोन किया और न मैंने किसी से ऐसी बात की है. मेरा बिहार से कोई कनेक्शन नहीं है. मैं असम का रहने वाला हूं। मुझे नहीं लगता कि इस प्रकार की घटना पर कोई टिप्पणी करूं, क्योंकि जो रिपोर्ट है उसमें भी कुछ लिखा नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'अगर ऐसी कोई बात है तो मीडिया को अपने सूत्र सामने रखने चाहिए. इससे ज़्यादा मुझे कुछ नहीं कहना.' डीएम मन्नान अख्तर ने कहा कि अगर किसी के पास ऐसा कुछ सबूत है तो उसे लेकर आना चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement