Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के इतिहास में अंतिम SSP के रूप में वैभव कृष्ण का नाम दर्ज

उत्तर प्रदेश के दो जनपद लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कमिश्नरी सिस्टम लागू होने की घोषणा कर दी गई, इसलिए गौतमबुद्ध नगर जिले के विवादित एसएसपी वैभव कृष्ण का नाम जिले के अंतिम एसएसपी के रूप में इतिहास में दर्ज हो गया है.

एसएसपी वैभव कृष्ण (Photo- Aajtak) एसएसपी वैभव कृष्ण (Photo- Aajtak)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:18 AM IST

  • वैभव कृष्ण हुए जिले के अंतिम एसएसपी
  • अब SSP पद के बदले कमिश्नर का होगा पद

उत्तर प्रदेश के दो जनपद लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कमिश्नरी सिस्टम लागू होने की घोषणा कर दी गई, इसलिए गौतमबुद्ध नगर जिले के विवादित एसएसपी वैभव कृष्ण का नाम जिले के अंतिम एसएसपी के रूप में इतिहास में दर्ज हो गया है.

गौतमबुद् धनगर में अब एसएसपी पद के बदले कमिश्नर का पद होगा. जनपद गौतमबुद्ध नगर के प्रथम पुलिस कमिश्नर आईजी मेरठ रेंज आलोक सिंह को नियुक्त किया गया है, ऐसे में जिले के पहले कमिश्नर के रूप में उनका भी नाम इतिहास में दर्ज हो गया.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में बीते दिनों एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित रूप से अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद जिले में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने की चर्चा तेज हो गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सोमवार को नोएडा व लखनऊ में कमिश्नरी व्यवस्था लागू करने की घोषणा कर दी गई.

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ में ड्रेस कोड का फैसला पलटा, जींस पहनकर भी कर सकेंगे दर्शन

जिले में अपराध को कम करने में होगी आसानी

ऐसे में जिले में पुलिस कमिश्नर के पास डीएम की भी कुछ शक्तियां होंगी. साथ ही जिले में तैनात अन्य अफसरों को शक्ति बंटवारे का भी अधिकार होगा. इससे जिले में अपराध को नियंत्रण करने में आसानी होगी. पुलिस के नियम के अनुसार, 10 लाख की आबादी वाले जिले में कमिश्नर सिस्टम लागू होनी चाहिए, जबकि 2011 जनगणना के मुताबिक नोएडा में अभी 16 लाख के लगभग आबादी है. वहीं, पूरे जिले में आबादी 25 लाख के लगभग है, इसलिए यह व्यवस्था लागू करने की मांग सालों से उठ रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement