Advertisement

सड़क पर पड़े थे घायल, अस्पताल लेकर पहुंचे डिप्टी CM दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम ने सड़क किनारे घायलों को देखकर अपना काफिला रुकवा लिया और घायलों के पास जाकर उनका हाल पूछा. तभी मंत्री को वहां देखर पास खड़े पुलिसकर्मी भी घायलों को उठाने लगे. डिप्टी सीएम ने पुलिस वाले से तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाने का आदेश दिया और खुद उनके साथ अस्पताल पहुंचे.

काफिला रोक कर की घायलों की मदद काफिला रोक कर की घायलों की मदद
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • कानपुर,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की बेशर्मी पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मानवता की ऐसी मिशाल पेश की खुद पुलिस को शर्मसार होना पड़ गया. डिप्टी सीएम की फ्लीट के रास्ते पर पड़े जिन घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल तक पहुंचना जरूरी नहीं समझा उन्हें डिप्टी सीएम खुद उतर कर उनको एम्बुलेंस में ही नहीं बैठाया बल्कि खुद उनको अपनी फ्लीट के साथ लेकर अस्पताल में भर्ती कराने पहुंच गए. उनकी इस मानवता से पुलिस के साथ-साथ वह लोग भी शर्मसार हो गए जो मौके पर घायलों की सहायता करने की जगह मोबाइल से घायलों वीडियो बना रहे थे.

Advertisement

पुलिस को नहीं थी फिक्र

कानपुर में सड़क हादसे के बाद दो घायल खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे लेकिन पुलिस उनको किनारे करने में लगी थी क्योंकि डिप्टी सीएम का काफिला इसी रास्ते से गुजरने वाला था. पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाना भी जरूरी नहीं समझा. लेकिन मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने सड़क किनारे घायलों को देखकर अपना काफिला रुकवा लिया और घायलों के पास जाकर उनका हाल पूछा. तभी मंत्री को वहां देखर पास खड़े पुलिसकर्मी भी घायलों को उठाने लगे. डिप्टी सीएम ने पुलिस वाले से तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाने का आदेश दिया और खुद उनके साथ अस्पताल पहुंचे.

'घायलों को तुरंत मिले मदद'

दिनेश शर्मा ने कहा कि घायल रास्ते में पड़े थे और वहां खड़े लोग वीडियो बना रहे थे, यह बेहद अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, पहले लोगों को इनकी सहायता करनी चाहिए थी, हमने घायलों को भर्ती करा दिया है वह ठीक हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसा प्रदेश बनाना चाहते हैं जहां लोग तुरंत मदद को तैयार रहें.

Advertisement

यह था पूरा मामला

दरअलस कानपुर के सर्किट हाउस में जहां डिप्टी सीएम की मीटिंग थी उसी से सौ मीटर दूर रास्ते में एक लोडर ने कार को टक्कर मार दी थी. टक्कर से कार में बैठी महिला रिशु सिंह, उनकी 5 वर्षीय बेटी पीहू और गाड़ी चला रहा ड्राइवर विनोद घायल हो गए. वहीं लोडर में बैठे दोनों व्यक्ति भी घायल हो गए. जब यह हादसा हुआ उसके कुछ देर बाद ही डिप्टी सीएम के काफिले को वहां से गुजरना था लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल महिला और उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाने की बजाय रिक्शे पर बैठाकर रोड के किनारे कर दिया. कानपुर के डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया घायलों की हालत अब ठीक है और उनका इलाज चल रहा है. साथ ही डीएम ने पुलिस की लापरवाही मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement