Advertisement

गाने पर विवाद, पीट पीट कर युवक की हत्या

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शादी के दौरान डीजे पर गाना बदलवाने को लेकर एक युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में दुल्हे और उसके भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सचिन की मौत सिर में सरिया लगने से हुई सचिन की मौत सिर में सरिया लगने से हुई
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सहारनपुर,
  • 08 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शादी के दौरान डीजे पर गाना बदलवाने को लेकर एक युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में दुल्हे और उसके भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह वारदात जिले के थाना गंगोह क्षेत्र में हुई. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) जगदीश शर्मा ने बताया कि रविवार की देर रात दलित खिलारी के पुत्र जगवीर उर्फ सोनू की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. वहां कई लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इनमे सोनू का छोटा भाई मनोज भी था.

इसी बीच जगवीर उर्फ सोनू का ममेरा भाई सचिन वहां पहुंच गया और उसने डीजे पर चल रहे गाने को बदलने के लिए कहा. जबकि मनोज वही गाना बजवाना चाह रहा था. इसी बात को लेकर मनोज और सचिन के बीच गाली गलौच मारपीट शुरू हो गई.

दुल्हे जगवीर, उसके भाई पप्पू, सहीराम और मनोज ने मिलकर सचिन पर हमला कर दिया. और पीट पीटकर उसे अधमरा कर दिया. मनोज ने सरिया लेकर सचिन के सिर पर वार किया. जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर पडा. परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस ने दुल्हे के भाई पप्पू, सहीराम और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी दुल्हा सोनू फरार है. पुलिस फरार सोनू की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement