Advertisement

मोदी यूपी नहीं पूरे देश का चेहरा: ओम माथुर

ओम माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा यह बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल यूपी के नहीं पूरे देश के चेहरे हैं.

यूपी बीजेपी के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर यूपी बीजेपी के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए यूपी के बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि जिन पार्टी की आप बात कर रहे हैं वह एक परिवार की या नेता की पार्टी हैं, वहीं बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. बीजेपी में सामूहिक फैसले लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम चुनावों के लिए तैयार हैं, जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी इस बारे में केद्रीय नेतृत्व जब भी बुलाएगा तो हम जाएंगे.

Advertisement

ओम माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा यह बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल यूपी के नहीं पूरे देश के चेहरे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी में चल रहे दंगल पर ओम माथुर बोले कि हम किसी पार्टी की लड़ाई का फायदा नहीं लेना चाहते हैं. जो पार्टियां नोटबंदी का विरोध कर रही हैं बीजेपी उसका फायदा चुनाव में लेगी.

माथुर बोले कि एनडीए में सब कुछ ठीक हैं हम सबको साथ लेकर ही चलेंगे. चुनाव में किस दल को कितनी सीटें देनी हैं इस पर साथी दलों से बात हो चुकी है. जो लोग दूसरी पार्टियों से आ रहे हैं उन्हें तवज्जों जरूर दी जा रही है पर इसका यह मतलब नहीं कि सभी को टिकट दिया जाएगा. जो भी जीतने वाले उम्मीदवार होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement