Advertisement

मायावती ने कसा बीजेपी पर तंज, बोलीं- मेरा नहीं मोदी और अमित शाह का नूर उतरा

आजतक के सवाल के जवाब में मायावती बोलीं कि नूर तो बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से उतर गया है. तमतमाए हुए मायावती ने कहा कि आपने देखा नहीं की नोटबंदी के बाद मोदी और अमित शाह की जो कार्यक्रम हो रहे हैं उसमें दोनों के चेहरे से नूर उतरा हुआ है.

माया का बीजेपी पर हमला माया का बीजेपी पर हमला
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बसपा सुप्रीमों मायावती ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह के नूर उतर जाने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि मेरे चेहरे का नूर उतर गया है? आजतक के सवाल के जवाब में मायावती बोलीं कि नूर तो बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से उतर गया है. तमतमाए हुए मायावती ने कहा कि आपने देखा नहीं की नोटबंदी के बाद मोदी और अमित शाह की जो कार्यक्रम हो रहे हैं उसमें दोनों के चेहरे से नूर उतरा हुआ है. आपने देखा नहीं कि दोनों के चेहरे कैसे हो गए हैं ? मायावती ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश के 90 प्रतिशत जनता जिस तरह से त्राहि त्राहि कर रही है उससे अमित शाह का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, बीजेपी के मंत्रियों का, उनके वरिष्ठ नेताओं का और उनके तमाम कार्यकर्ताओं का नूर उतर चुका है.

Advertisement

यह फैसला बीजेपी को पड़ेगा महंगा
मायावती यहीं नहीं रुकीं, नूर उतारने के सवाल ने जैसे उनकी दुखती ने छेड़ दी हो. वह बोलीं उन्होंने कई राजनीतिक उतार चढ़ाव देखे हैं लेकिन उनके चेहरे का नूर कभी नहीं उतरा. मायावती ने कहा कि असल में नोट बंदी के बेवकूफी भरे फैसले के बाद वह बहुत खुश हैं. क्योंकि कहने को तो बीजेपी के नेता कह रहे हैं यह फैसला कालेधन से निपटने के लिए किया गया है लेकिन असल में यह फैसला लोकसभा में जो वायदे किए थे और इसे पूरे नहीं कर सके उन वायदों से ध्यान हटाने के लिए दिया गया है. लेकिन यह फैसला बीजेपी को बहुत महंगा पड़ने वाला है.

अंत में मायावती ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ताओं का चेहरा दमक रहा है क्योंकि उन्हें पता है उनकी सरकार बनने वाली है लेकिन बीजेपी एंड कंपनी का नूर पूरी तरह उड़ चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement