Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की शरण में गायत्री प्रजापति, गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी

रेप के कथित मामले में प्रजापति के खिलाफ पिछले हफ्ते यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. हालांकि, अभी सुप्रीम कोर्ट को इसपर विचार करना है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गायत्री प्रजापति सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गायत्री प्रजापति
अनुषा सोनी
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

रेप के आरोपों का सामना कर रहे अमेठी से सपा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर सपा विधायक प्रजापति ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है.

रेप के कथित मामले में प्रजापति के खिलाफ पिछले हफ्ते यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. हालांकि, अभी सुप्रीम कोर्ट को इसपर विचार करना है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने ही इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने और फाइनल रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. इससे पहले, राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मामले की जांच में कोई अपराध सामने नहीं आया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो महीने का समय दिया है.

क्या है मामला?
दरअसल, गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला का आरोप है कि मंत्री ने उसे पार्टी में ऊंचा पद दिलाने के नाम पर पिछले दो साल में कई बार रेप किया, और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की. महिला का यह भी आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट उक्त महिला की याचिका को खारिज कर चुका है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement