Advertisement

थमा प्रचारः बनारस में गलियों से लेकर रैलियों में दौड़ते नजर आए नेता

चुनाव-प्रचार के लिए आखिरी तक सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. तमाम दिग्गज बनारस और आसपास की 40 सीटों के लिए जोर लगाते नजर आए. अगर चुनाव प्रचार की आखिरी घंटे की बात जाए तो समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. आखिरी चरण के लिए 8 मार्च को वोटिंग होगी.

सोमवार को यूपी में आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया सोमवार को यूपी में आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया
केशवानंद धर दुबे
  • ,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

उत्तर प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग के चुनाव-प्रचार खत्म हो गया है. चुनाव-प्रचार के लिए आखिरी तक सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. तमाम दिग्गज बनारस और आसपास की 40 सीटों के लिए जोर लगाते नजर आए. अगर चुनाव प्रचार की आखिरी घंटे की बात जाए तो समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. आखिरी चरण के लिए 8 मार्च को वोटिंग होगी. मतगणना 11 मार्च को है.

Advertisement

दिग्गजों ने झोंकी ताकत
यूपी के चुनाव में आखिरी इम्तिहान के आखिरी घंटे में तमाम दिग्गजों का आखिरी दांव लगाते दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, अखिलेश की सासंद पत्नी डिंपल यादव, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गठबंधन के समर्थक आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सबने अपने-अपने दांव चले.

UP: BJP में अब CM के लिए बन रही है लिस्ट, ये नेता सबसे आगे

मोदी ने क्या किया?
मोदी का वाराणसी में सोमवार को लगातार तीसरे दिन मेगा शो हुआ. इस दौरान पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ ही पीएम उनके घर भी पहुंचे. जहां श्रद्धांजलि सभा में भी वक्त बिताय. इससे पहले मोदी सोमवार सुबह गढ़वाघाट आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवाकी. इसके बाद रोहनिया में रैली को संबोधित किया.

Advertisement

 

राहुल बोले- मोदी की उम्र हो गई है, चार बार रीटेक लिया
मोदी पर गठबंधन ने आखिरी दिन भी जमकर हल्ला बोला. अखिलेश बोले-मोदी का दिल दिल्ली में नहीं लग रहा. वहीं, राहुल ने कहा- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. राहुल गांधी ने मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा- मैंने अखिलेश से कहा कि मोदी जी की थोडी मदद करते हैं. उन्हें थोडा समय देते हैं. शांति का समय देते हैं. तुम (अखिलेश) मुख्यमंत्री बनो, इनको (मोदी) थोडा रेस्ट (आराम) मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि बनारस में मोदी जी की पिक्चर का बार बार ‘रीटेक’ हो रहा है. चार दिन में मोदी जी ने चार बार ‘रीटेक’ लिया मगर बात नहीं बन रही है। कांग्रेस नेता ने कहा- दो दिन पहले रोडशो हुआ, उससे बात नहीं बनी, फिर कल रोडशो हुआ, उससे भी बात नहीं बनी. आज सुन रहे हैं मोदी जी पैदल जा रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अखिलेश से मुख्यमंत्री बनने के बाद युवाओं से पांच वायदे करने को कहा और कहा कि वायदे ऐसे होने चाहिए कि उत्तर प्रदेश के युवाओं की जिन्दगी बदल जाए.

 

डिंपल बोलीं- मोदी का रोड शो फेल रहा, मजा नहीं आया
इधर, डिंपल ने भी भी मोदी पर तंज कसा. डिंपल ने कहा- मोदी का पहला रोड शो फेल रहा, दूसरे में मज़ा नहीं आया, इसलिए पीएम को तीसरा रोड शो करना पड़ा. इस दौरान डिम्पल ने कारनामा शब्द की नई परिभाषा दी. कहा- अपनी नाकामियों का ताज दुसरे के सर पर रखने को कहते हैं कारनामा.

Advertisement



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement