Advertisement

अखिलेश का भी भविष्‍य खत्‍म! मुलायम ने चलाए अपने बेटे पर ये 10 हथौड़े

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से 6 साल से के लिए निष्कासित कर दिया है, मुलायम ने रामगोपाल यादव को भी 6 साल के लिए निष्कासित किया है. जानिए मुलायम ने क्या कहा -

अखिलेश यादव पार्टी से निष्कासित अखिलेश यादव पार्टी से निष्कासित
पीयूष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से 6 साल से के लिए निष्कासित कर दिया है, मुलायम ने रामगोपाल यादव को भी 6 साल के लिए निष्कासित किया है. जानिए मुलायम ने क्या कहा -

1. मुख्‍यमंत्री को ये समझ नहीं है. सीएम तो निर्विवाद होता है.

2. क्‍या हम सीएम नहीं रहे. मेरी इच्‍छा के विरुद्ध भी बहुत काम हुआ.

3. अखिलेश को खत्‍म कर रहा है ये रामगोपाल.

4. कौन बना रहा था इन्‍हें मुख्‍यमंत्री.

5. हमने इन्‍हें सीएम बना दिया.

6. आप बताओ किसी ने ऐसा काम किया. कभी किसी ने स्‍वयं किसी को सीएम बनाया हो. चाहे वो अंग्रेजीराज हो या मुगलराज.

7. मैं क्‍या दौरा नहीं कर सकता. मेरा स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है.

8. ऐसे कहीं पार्टी भी नहीं चलती.

9. अखिलेश को भी 6 साल के लिए मैं पार्टी से निकालता हूं.

10. मेरा मकसद पार्टी को बचाना है. मैं पार्टी को नहीं टूटने दूंगा.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement