Advertisement

...जब राहुल ने की मोदी की एक्टिंग, रैली में देखकर खूब हंसे लोग

पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम की नकल उतारी. मंच पर उन्होंने एक्टिंग करके दिखाई. उन्होंने मोदी से मुलाकात के दौरान जो हुआ एक्टिंग के जरिए स्टेज पर समझाया.

राहुल ने उतारी पीएम मोदी की नकल राहुल ने उतारी पीएम मोदी की नकल
कुमार विक्रांत
  • अमेठी,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

राहुल गांधी गुरुवार को अमेठी के दौरे पर हैं. कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार में उतरे. यहां एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी की नकल उतारी. यूं तो राहुल और मोदी जंग लंबे समय से चल रही है लेकिन पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम की नकल उतारी. मंच पर उन्होंने एक्टिंग करके दिखाई. उन्होंने मोदी से मुलाकात के दौरान जो हुआ एक्टिंग के जरिए स्टेज पर समझाया.

Advertisement

राहुल ने की मोदी से मुलाकात की एक्टिंग
राहुल गांधी ने कहा- किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर हमने पीएम से मुलाकात की. मैं एक तरफ बैठा था दूसरी तरफ मोदीजी बैठे थे. मैंने कहा- मोदीजी किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कुछ कीजिए. इसके बाद मोदी जी ने क्या किया ये देखिए (यहीं राहुल ने 10 सेकंड तक मोदी की एक्टिंग की). रैली में राहुल 10 सेकंड तक चुप रहे और फिर कहा- ये था मोदी जी का रिएक्शन. रैली में मौजूद लोग खूब हंसे.

किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सीएम बनने की जरूरत नहीं है
राहुल ने कहा- मोदी जी कहते हैं कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी तो सरकार कर्ज माफ कर देगी. पर मनमोहन सिंह जी ने जब कर्ज माफ किया था तो वे किसी राज्य के सीएम नहीं थे, पीएम थे. मोदी जी पीएम हैं, उन्हें किसानों का कर्ज माफ करने के लिए किसी राज्य का सीएम बनने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

पहले दिखा चुके हैं फटा कुर्ता
इससे पहले राहुल गांधी ने उत्तराखंड में एक रैली के दौरान अपना फटा हुआ कुर्ता दिखा कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था, राहुल ने कहा था कि पीएम रोजाना नये कुर्ते पहनते हैं, लेकिन हम तो फटे कुर्ते के साथ घूमते हैं. राहुल के मंच से फटा कुर्ता दिखाने के बाद उन्हें कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें कुर्ता सिलने के पैसे भेजे थे, कई कार्यकर्ताओं ने राहुल को नया कुर्ता भी भेजा था.

पहले मोदी ने उतारी थी नकल
इससे पहले कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नकल उतारी थी. वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संस्कृति समारोह में पीएम ने राहुल गांधी की नकल उतारी थी और कहा था कि कांग्रेस के युवा नेता अभी भाषण देना सीख रहे हैं, अगर नहीं बोलते तो भूकंप आ जाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement