UP Election Result: मोदी के इन मुद्दों ने जिताई यूपी की लड़ाई
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिलती नजर आ रही है. 2014 के बाद एक बार फिर यूपी की जनता ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है. जबकि सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ को पूरे तरीके से नकार दिया.
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिलती नजर आ रही है. 2014 के बाद एक बार फिर यूपी की जनता ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है. जबकि सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ को पूरे तरीके से नकार दिया. मायावती की सोशल इंजीनियरिंग भी यूपी में उनकी जमीन वापसी के इरादों को साकार नहीं कर सकी. यूपी में अखिलेश यादव ने पूरे प्रचार के दौरान केवल विकास को मुद्दा बनाया. वहीं पीएम मोदी ने विकास के साथ अखिलेश सरकार की नाकामी को जनता के सामने रखा. मोदी ने यूपी की जनता से अपने काम गिनाए,साथ ही नए वादों-इरादों का भी खूब बखान किया.
Advertisement
ये मुद्दे बने जीत की वजह
नोटबंदी बना ब्रह्मास्त्र
यह मोदी सरकार का ऐसा फैसला था जो आजादी के बाद देश का सबड़े बड़ा फैसला माना गया. नोटबंदी के बाद पूरे देश की जनता बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगी. कई इलाकों से लोगों की मौत की खबरें आईं. विपक्षी दल मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों तक उतर आए. यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों ने नोटबंदी को बड़ा मुद्दा बनाया. एक तरफ सीएम अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी और मायावती तक नोटबंदी से हुए नुकसान गिनाते रहे. तो दूसरी तरफ मोदी सरकार और उनकी पूरी कैबिनेट नोटबंदी के फायदे गिनाते रहे. मोदी अपनी ब्रिगेड के साथ जनता को ये यकीन दिलाने में कामयाब रहे कि नोटबंदी का फैसला कालाधन वापस लाने के लिए किया गया. ये संदेश पहुंचाने में भी मोदी कामयाब रहे कि नोटबंदी की चोट सिर्फ उन्हीं पर हुई जिन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए पैसा जमा किया.
'सपा के थानों' पर चोट
पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी चुनावी रैलियों में कानून-व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया. यूपी में दंगों की घटनाएं हों या महिलाओं से रेप की घटनाएं, बीजेपी ने हर जगह बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चोट की. पीएम मोदी ने अपनी हर रैली में थानों को सपा कार्यालय तक कहा.
कर्ज माफी का वादा
केंद्र में जब मोदी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही कालाधन वापसी के लिए SIT गठित की गई. ठीक वैसा ही वादा मोदी ने यूपी की जनता से किया. मोदी ने यूपी को किसानों को अपनी तरफ खींचने के लिए एक बड़ा वादा किसानों से किया. मोदी ने कहा- अगर यूपी में बीजेपी की सरकार आती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया जाएगा. हालांकि राहुल गांधी ने किसान वोटरों को लुभाने के लिए पूरे प्रदेश में खाट सभाएं कीं. लेकिन राहुल ने अपने परंपरागत वोटरों को खींचने में नाकामयाब रहे.
महिलाओं पर फोकस
यूपी में बीजेपी ने महिला सुरक्षा को भी बड़ा मुद्दा बनाया. साथ ही शौचालय बनवाने की मुहिम के साथ महिलाओं पर खासा जोर दिया. इसके अलावा महिलाओं को गैस चूल्हा पहुंचाने का काम भी केंद्र सरकार ने किया.