Advertisement

UP Assembly Result: मोदी की सुनामी, युवाओं को ही नहीं भाए 'यूपी के लड़के'

यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा. नारे लिखे गए, यूपी को ये साथ पसंद है. दोनों को यूपी के लड़के भी बताया गया. वहीं पीएम मोदी को बाहरी कहा गया. अखिलेश यादव का जोर भी इस बात पर रहा कि ये गठबंधन दो कुनबों का नहीं, दो युवाओं का है.

यूथ को नहीं भाए 'यूपी के लड़के' यूथ को नहीं भाए 'यूपी के लड़के'
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा. नारे लिखे गए, यूपी को ये साथ पसंद है. दोनों को यूपी के लड़के भी बताया गया. वहीं पीएम मोदी को बाहरी कहा गया. अखिलेश यादव का जोर भी इस बात पर रहा कि ये गठबंधन दो कुनबों का नहीं, दो युवाओं का है.

अखिलेश और राहुल का पूरा फोकस यूथ वोटर पर रहा. अखिलेश ने करीब 18 लाख लैपटॉप बांटे. साथ ही 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को स्मार्टफोन देने का वादा किया.

Advertisement
Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live

अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने घोषणा पत्र के बाद एक 10 सूत्रीय संकल्प पत्र भी जारी किया. इस साझा संकल्प पत्र में अखिलेश और राहुल ने राज्य के 20 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग देने का वादा भी किया. अपनी रैलियों में राहुल ने युवाओं को रोजनगार से जोड़ने पर जोर दिया.

Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live

पार्टी यूथ विंग को तरजीह
आम युवा वोटरों के अलावा अखिलेश ने पार्टी में भी युवाओं को तरजीह दी. चाचा शिवपाल से विवाद के दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समेत पार्टी की दूसरी यूथ विंग के नेताओं को बर्खास्त किया गया. इन युवा नेताओं पर अखिलेश के समर्थन करने की वजह से कार्रवाई की गई. लेकिन पार्टी की कमान संभालने के तुरंत बाद अखिलेश ने युवा नेताओं को फिर से जिम्मेदारी दे दी.

Advertisement
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में किसे मिल रही है जीत, देखिए India Today पर Live

नहीं चला डिंपल का जादू
चुनावी रैलियों में भले ही डिंपल यादव का जादू देखने को मिला हो. लेकिन मतदान में पार्टी की विफलता कुछ और ही कहती है. माना जा रहा था अखिलेश भैय्या और डिंपल भाभी की जोड़ी यूपी में युवाओं और महिलाओं के सपनों को साकार करेगी. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ.

अखिलेश-राहुल के गठबंधन के बाद पार्टी ने नारा दिया था, 'यूपी को ये साथ पसंद है'. अखिलेश ने अपनी रैली में कहा था, जितने युवाओं ने स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं, अगर वो सब भी वोट देंगे तो यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. मगर नतीजें देखकर लगता है कि यूपी को ही नहीं, यूथ को भी ये साथ पसंद नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement