Advertisement

यूपी चुनावों के नतीजे देंगे इन कंपनियों में निवेश पर अच्छा रिटर्न

यूपी चुनावों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे. शेयर बाजार के लिए यह मौका उन कंपनियों के बनने-बिगड़ने का है जिनका यहां बड़ा कारोबार है. इनके लिए बड़ी चुनौती यहां के नतीजों का पूर्वानुमान लगाने का है क्योंकि चुनाव के नतीजों इनके फायदे और नुकसान का फैसला करेंगें वहीं ये मौका निवेशकों को चुनाव तक मुनाफा कमाने का है.

यूपी चुनाव के नतीजों तक इन शेयरों में मिलेगा अच्छा रिटर्न यूपी चुनाव के नतीजों तक इन शेयरों में मिलेगा अच्छा रिटर्न
राहुल मिश्र
  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

नए साल में यदि कोई राजनीतिक घटना देश के शेयर बाजार पर सबसे बड़ा असर डालेगी को वह उत्तर प्रदेश का चुनाव है. देश का सबसे बड़ा राज्य, 20 करोड़ की जनसंख्या और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक वजूद बनाने और बिगाड़ने की क्षमता वाला उत्तर प्रदेश 17वीं विधानसभा के लिए चुनाव कराने जा रहा है. इन चुनावों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे. शेयर बाजार के लिए यह मौका उन कंपनियों के बनने-बिगड़ने का है जिनका यहां बड़ा कारोबार है. इनके लिए बड़ी चुनौती यहां के नतीजों का पूर्वानुमान लगाने का है क्योंकि चुनाव के नतीजों इनके फायदे और नुकसान का फैसला करेंगें वहीं ये मौका निवेशकों को चुनाव तक मुनाफा कमाने का है.

Advertisement

इन सेक्टर्स और कंपनियों में निवेश का मौका
1. फर्टिलाइजर और इरीगेशन - उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है. देश की फर्टिलाइजर कंपनियों के लिए यह बड़ा बाजार है. चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर इन कंपनियों पर सीधा असर डालेंगी. राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की जीत की उम्मीद में इस सेक्टर की कंपनियां निवेश के लिए बेहतर विकल्प है. अहम कंपनियां हैं- कोरोमंडल इंटरनैशनल, चंबल फर्टिलाइजर, राष्ट्रीय केमिकल और दीपक फर्टिलाइजर.

2. बेवरीज और डिसटेलरी- उत्तर प्रदेश देश में शराब कारोबारियों के लिए अहम राज्य है. यहां कंजम्पशन के साथ-साथ बेवरेज इंडस्ट्री को कच्चा माल तक मुहैया होता है. लिहाजा, एक स्थिर और राष्ट्रीय दल की सरकार बनने की स्थिति में यहां मौजूद बेवरेज कंपनियों के शेयर में अच्छी उछाल देखने को मिल सकती हैं. अहम कंपनियां हैं- यूनाइटेड स्पिरिट्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज, सोम डिस्टिलरी और जीएम ब्रेवरीज.

Advertisement

3. ऑटो (ट्रैक्टर)- एक कृषि प्रधान राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश देश में ट्रैक्टर की अच्छी खपत है. एक मजबूत सरकार की उम्मीद पर राज्य में टैक्टर कंपनियों को बड़ा मुनाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में जिन अहम कंपनियों के शेयर चुनाव नतीजों तक बेहतर रिटर्न दे सकते हैं वह हैं- एचएमटी, एस्कॉर्ट, वीएसटी टिलर्स और स्वराज ऑटो.

4. इंफ्रास्ट्रक्चर- उत्तर प्रदेश बीते दो दशकों से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में पिछड़ा हुआ राज्य है. इसके लिए काफी हद तक प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा जिम्मेदार है. हालांकि एक महत्वपूर्ण राज्य होने के नाते और 2019 के आम चुनावों के रनअप में आगामी विधानसभा चुनाव प्रदेश में इंफ्रा डेवलपमेंट में अहम साबित होंगे. इस क्षेत्र की अहम कंपनियां हैं- लार्सन, सीमेन्स, अदानी पोर्ट, भेल और एबीबी इंडिया.

5. पॉवर सेक्टर- देश में सबसे बड़ी आबादी और एक बड़ा ग्रामीण तबका इस राज्य को पॉवर सेक्टर की कंपनियों के लिए बेहद अहम बनाती हैं. बीते कुछ दशकों में इस सेक्टर में कई कंपनियां बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ बैठी हैं. लेकिन राज्य और केन्द्र के बीच खींचतान के चलते या तो वह अपना काम पूरा नहीं कर पाती नहीं तो दो क्षेत्रीय दलों में सत्ता परिवर्तन से उनका काम पिछड़ जाता है. लिहाजा राज्य में एक मजबूत सरकार इस सेक्टर की कंपनियों के लिए बड़े मौके देगा जिससे चुनाव नतीजों तक इन कंपनियों के शेयर में अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है- एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, एनएचपीसी, रिलायंस पावर, टाटा पावर और अदानी पावर.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement