Advertisement

नाराज नहीं हैं नेताजी, करेंगे प्रचार : नरेश अग्रवाल

नरेश अग्रवाल ने कहा कि हम आपको यकीन दिलाते हैं कि नेताजी इस गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में रहेंगे और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आप इन चीजों पर ना जाए जो मीडिया में प्रकाशित हो रही है.

नरेश अग्रवाल नरेश अग्रवाल
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

समाजवादी पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के गठबंधन पर नाराजगी जताने पर समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि बड़े लोगों का अधिकार होता है छोटे से नाराज होना लेकिन नाराजगी का मतलब यह नहीं कि अपनों को छोड़ देंगे.

नरेश अग्रवाल ने कहा कि हम आपको यकीन दिलाते हैं कि नेताजी इस गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में रहेंगे और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आप इन चीजों पर ना जाए जो मीडिया में प्रकाशित हो रही है. नरेश अग्रवाल बोले कि परिवार में सब ठीक है, हम सभी परिवार के सदस्य की तरह है. उन्होंने कहा कि नेताजी कभी भी पार्टी और अखिलेश से नाराज नहीं होंगे, आपको थोड़े दिनों में सब साफ हो जाएगा कि नेताजी प्रचार करेंगे.

Advertisement

वहीं योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपना गोरखपुर संभालना चाहिए और यह मठ वाले वैसे भी सांप्रदायकिता फैलाने में बड़े माहिर होते है. उन्होंने कहा कि अब चुनाव आया है तो इस तरह के बोल बीजेपी के यूपी नेताओं से आप सुनेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन बयानों को देखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन चीज़ों पर रोक लगानी चाहिए और ऐसे नेताओं को यूपी से निष्कासित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम छोटे-मोटे लोगों के लिए आयोग क्यों जाएं चुनाव आयोग को खुद देखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement