Advertisement

यूपी: दिग्गजों ने की वोटिंग, सभी का 300+ सीटें जीतने का दावा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस चरण में यूपी के सीएम अखिलेश यादव समेत बसपा सुप्रीमो मायावती और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मतदान किया. वोट डालने के बाद सभी मुख्य राजनीतिक दलों ने स्पष्ट बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने का दावा किया.

सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में किया मतदान सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में किया मतदान
कुमार अभिषेक/रीमा पाराशर
  • लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस चरण में यूपी के सीएम अखिलेश यादव समेत बसपा सुप्रीमो मायावती और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मतदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी सैफई में मतदान किया. वोट डालने के बाद सभी मुख्य राजनीतिक दलों ने स्पष्ट बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने का दावा किया.

Advertisement

मतदान के बाद नेताओं ने क्या कहा?
अखिलेश यादव- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई पहुंचकर अपना वोट डाला. वोट के अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया है. अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में भी सपा आगे रहेगी. भीतरघात के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इसकी गुंजाइश नहीं है क्योंकि जनता ने वोट देने का मन बनाया है. हालांकि चाचा शिवपाल यादव के सवाल पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि वो चाहते हैं समाजवादी पार्टी के सभी उम्मीदवार चुनाव जीतें.

मुलायम सिंह यादव- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सैफई में मतदान किया. वोट डालने के बाद मुलायम सिंह ने कहा कि यूपी में एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी. पीएम मोदी के यूपी के बेटे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह जो कहते हैं कहने दीजिए. साथ ही मुलायम सिंह ने भाई शिवपाल यादव की बड़े अंतर से जीत की उम्मीद जताई.

Advertisement
मायावती- बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के बूथ नंबर 251 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद मायावती ने कहा कि बीएसपी 300 सीटें जीतेगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी.

 

राजनाथ सिंह- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. राजनाथ ने गठबंधन पर कहा कि चुनाव नतीजे आने पर पता लग जाएगा यूपी के लड़कों का हाल

रामगोपाल यादव- समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीएसपी और बीजेपी में दूसरे नंबर की लड़ाई है, लेकिन बीजेपी की स्थिति बेहतर है.

लालजी टंडन- बीजेपी के सीनियर नेता लालजी टंडन ने भी वोट डाला. इस बार उनके पुत्र गोपाल टंडन लखनऊ पूर्व से उम्मीदवार हैं. लालजी टंडन ने कहा कि उनका बेटा अपने दम पर चुनाव लड़ रहा है और बीजेपी की राज्य इकाई में गोपाल टंडन की अपनी अलग पहचान है.

रीता बहुगुणा जोशी- लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने सुबह-सुबह वोट डाला. इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहु एवं सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव से मिल रही चुनौती के सवाल पर जोशी ने कहा, मैंने क्षेत्र में इतना विकास किया और क्षेत्र के लोगों के साथ मेरा इतना ज्यादा संपर्क है कि मैं भारी अंतर से जीतने को लेकर आश्वस्त हूं.

Advertisement

स्वाति सिंह- लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वाति सिंह ने जीत का भरोसा जताया है. आजतक के साथ बातचीत में उनका दावा था कि इलाके की जनता उनके साथ है. स्वाति सिंह ने माना कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में कुछ मतभेद था, लेकिन उनकी मानें तो अब सभी वर्कर्स उनके साथ हैं. स्वाति सिंह मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement