Advertisement

मायावती को अपशब्द बोलने पर 6 साल के लिए निकाले गए थे दयाशंकर, 6 महीने में BJP में वापसी

पिछले साल दयाशंकर सिंह ने मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया था. बीजेपी ने किरकिरी से बचने के लिए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद बीएसपी नेताओं ने स्वाति सिंह के परिवार के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ी तो स्वाति सिंह भी मैदान में उतर आईं.

दयाशंकर सिंह का निलंबन रद्द (सौजन्य: www.worldtvnews.co.in) दयाशंकर सिंह का निलंबन रद्द (सौजन्य: www.worldtvnews.co.in)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली/ लखनऊ,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

यूपी में बीजेपी को मिली जीत के बाद पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का सियासी वनवास खत्म हो गया है. बीजेपी की यूपी इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सिंह का निलंबन वापस लेने का आदेश दिया है. उनकी पत्नी स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनाव जीती हैं.

पत्नी की जीत ने बनाई वापसी की राह
स्वाति सिंह ने सरोजनी नगर सीट से मुलायम सिंह के भतीजे अनुराग यादव को 34,047 वोटों से पटखनी दी थी. जीत के बाद स्वाति सिंह ने विधानसभा में महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाने का वादा किया. हालांकि दयाशंकर सिंह के निष्कासन के सवाल को वो टाल गईं थीं. उनका कहना था कि इस बारे में आखिरी फैसला पार्टी के सीनियर नेता करेंगे.

Advertisement

सियासत में स्वाति का उदय
पिछले साल दयाशंकर सिंह ने मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया था. बीजेपी ने किरकिरी से बचने के लिए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद बीएसपी नेताओं ने स्वाति सिंह के परिवार के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ी तो स्वाति सिंह भी मैदान में उतर आईं. उनके आक्रामक रुख के बाद बीजेपी ने पहले उन्हें राष्ट्रीय महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया और बाद में सरोजनी नगर सीट से टिकट दिया.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement