Advertisement

यूपी के कानपुर में ऑनर किलिंग का मामला, पिता ने चाकुओं से गोद बेटी की हत्या की

यूपी के कानपुर के बरईगढ़ गांव में एक पिता ने बेटी को धारदार हथियार से गोद-गोद कर मार डाला. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर है उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Map Map
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

यूपी के कानपुर के बरईगढ़ गांव में एक पिता ने बेटी को धारदार हथियार से गोद-गोद कर मार डाला. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर है उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक पिता ने बेटी के साथ उसके प्रेमी को देख लिया था, लिहाजा दोनों को चाकुओं से गोद दिया. घटना का शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक आरोपी भाग निकला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

कानपुर के बिधनू क्षेत्र के गोपाल नगर निवासी सुरेश गौतम की 16 वर्षीय बेटी पूजा पिछले सप्ताह घाटमपुर के बरईगढ़ में रहने वाली मौसी दया के घर आयी थी. दो दिन पहले दया, बेटी कंचन को पूजा के साथ घर पर छोड़कर अपने मायके चली गई. बताया जा रहा है कि पूजा का गोपाल नगर में ही रहने वाले 22 वर्षीय युवक सुमित से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

कंचन के अनुसार दो दिन पहले सुमित, पूजा से मिलने गांव आया था. सोमवार को सुमित गांव पहुंचा और घर पर किसी बड़े के ना होने का फायदा उठाते हुए रात में उसके घर पर ही रुक गया. पूजा और सुमित आंगन में सो रहे थे, जबकि कंचन कमरे में अंदर सो रही थी.

देर रात शोर-शराबा सुनकर कंचन की आंख खुली, तो उसने देखा कि कोई भाग रहा था. जब उसने आंगन में देखा तो सुमित और पूजा लहुलूहान हालत में पड़े थे. पूजा की मौत हो चुकी थी, जबकि सुमित की सांस चल रही थी. शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े लेकिन हत्या का आरोपी भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

ऑनर किलिंग की सूचना पर सीओ घाटमपुर और एसओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सुमित को सीएचसी भेजा. गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया. कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी लग रहे पिता सुरेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement