Advertisement

पत्रकार की मासूम बेटी ने बताई हमले की पूरी कहानी- पहले पापा को पीटा, फिर मार दी गोली

पीड़ित लड़की ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे आरोपी उसे परेशान करते थे. घर के बाहर जाने पर उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ होती थी. उस पर फब्तियां कसी जाती थीं. इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

विक्रम पर हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं (फोटो- आजतक) विक्रम पर हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं (फोटो- आजतक)
हिमांशु मिश्रा/परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

  • पत्रकार विक्रम जोशी पर हमले के आरोपी गिरफ्तार
  • अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
  • पीडिता ने बताया- कैसे आरोपी करते रहे थे परेशान

यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले के बाद पीड़ित लड़की ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे आरोपी उसे परेशान करते थे. घर के बाहर जाने पर उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ होती थी. उस पर फब्तियां कसी जाती थीं. इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Advertisement

पहली बार पीड़ित लड़की सामने आई और उसने आजतक से कहा कि उसके साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ हुई थी. घर से बाहर आने जाने पर आरोपी फब्तियां कसते थे. उसने बताया कि पुलिस को शिकायत दी थी, पर कुछ नहीं हुआ.

जब पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला किया गया. उनके साथ उनकी दो बेटियां भी बाइक पर सवार थीं. उनकी बड़ी बेटी 8 साल की है, जबकि छोटी बेटी 5 साल की है. बड़ी बेटी ने आजतक की टीम को बताया "पापा बाइक चला रहे थे, बीच में छोटी बेटी बैठी थी. मैं पीछे थी. जैसे ही हम सड़क पर पहुंचे, कुछ लोग आए और गाड़ी गिरा दी. पापा को मारने लगे. एक ने गोली मार दी."

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

उस घटना से सहमी बच्ची के मुताबिक, "कोई मदद को नहीं आया. एक आदमी आया उसने बोला कि उठो, लेकिन पापा नहीं उठे. खून निकल रहा था. फिर घर वाले आए और उन्हें हॉस्पिटल ले गए." दरअसल, इसी दौरान विक्रम की छोटी बेटी रोते हुए वहां से भाग निकली और गली में स्थित अपने घर जाकर घर वालों को बताया कि उसके पापा को मार रहे हैं. फिर सभी लोग भाग कर आए और विक्रम को हॉस्पिटल ले गए.

Advertisement

उधर, गाजियाबाद पुलिस ने पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने 6 टीम बनाई हैं. इसी मामले में प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तीन में से दो नामजद आरोपियों रवि और छोटू को गिरफ्तार किया है. बाद में इनके सात अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पकड़े गए आरोपियों में रवि, छोटू के अलावा मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका, अभिषेक मोटा और शाकिर शामिल हैं. पुलिस को एक नामजद आरोपी आकाश बिहारी की तलाश है. उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है. लापरवाही बरतने के आरोप में प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड किया जा चुका है. पूरे केस की जांच सीओ प्रथम को सौंपी गई है.

बताते चलें कि पत्रकार विक्रम जोशी ने कुछ दिन पहले भी थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं. उन्होंने कई बार इसका विरोध भी किया था, जिसका नतीजा सोमवार की शाम विक्रम जोशी को भुगतना पड़ा. जब वे अपनी बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी इन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी. इस घटना से पत्रकार जगत में भी रोष है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement