Advertisement

गैंग्स ऑफ गाजियाबादः अगर पुलिस निभाती फर्ज तो जिंदा होते पत्रकार विक्रम जोशी

पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के इस सनसनीखेज मामले के लिए जितने जिम्मेदार हत्यारे हैं, उतनी ही जिम्मेदार इलाके की पुलिस भी. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने विक्रम की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.

पत्रकार विक्रम जोशी ने 30 घंटे जीवन के लिए संघर्ष किया लेकिन वो हार गए (फाइल फोटो) पत्रकार विक्रम जोशी ने 30 घंटे जीवन के लिए संघर्ष किया लेकिन वो हार गए (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

  • उपचार के दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की हुई मौत
  • अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार, कुछ की तलाश जारी
  • परिवार को मुआवजे के साथ एक सदस्य को नौकरी

गाजियाबाद उसी उत्तर प्रदेश का जिला है, जहां सूबे की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के सफाए का ऐलान किया था. भयमुक्त प्रदेश का नारा दिया था. यूपी की पुलिस ने योगी के आदेश पर कई बदमाशों को मौत की नींद सुला दिया था. कई अपराधियों ने एनकाउंटर के डर से थानों में जाकर आत्मसमर्पण किया था. लेकिन इन सब दावों और बातों के बावजूद यूपी अपराध मुक्त नहीं हो पाया. उसी का नतीजा है, पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या.

Advertisement

विक्रम की मौत का जिम्मेदार कौन?

हत्या के इस सनसनीखेज मामले के लिए जितने जिम्मेदार हत्यारे हैं, उतनी ही जिम्मेदार इलाके की थाना पुलिस भी. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने विक्रम और उनकी बहन की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. ये जरूर हुआ कि जिन बदमाशों की शिकायत वो कर रहे थे, उन्हें जरूर इस बारे में पता चल गया कि उनके खिलाफ थाने में शिकायत की गई है. बस यहीं से कहानी ने दुश्मनी का रंग ले लिया. पुलिस तो उन अपराधियों के खिलाफ कुछ नहीं कर सकी, मगर उन बदमाशों ने दो मासूम बेटियों के सामने उनके पिता के सिर में गोली मार दी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

ऐसे हुआ था जानलेवा हमला

बात बीते सोमवार की है. पत्रकार विक्रम जोशी अपनी बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, जैसे ही वे अपने घर की गली से निकल कर सड़क पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें बाइक से गिराकर पहले पीटा गया. फिर उन्हें गोली मार दी. इस दौरान उनकी मासूम बेटियां चीखती-चिल्लाती रहीं. छोटी बेटी भागकर घर पहुंची और सबको बुलाया. उधर, विक्रम सिर में गोली लगने की वजह से सड़क पर गिर पड़े थे. बड़ी बेटी अपने पापा को आवाज लगा रही थी. तभी घरवाले छोटी बेटी के साथ वहां पहुंचे और विक्रम को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

मौत से हार गए विक्रम

सिर में गोली लगने की वजह से विक्रम की हालत बहुत खराब थी. फिर भी यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने उम्मीद नहीं छोड़ी. वो विक्रम को बचाने की कोशिश करते रहे. पत्रकार विक्रम जोशी करीब 30 घंटे तक जिंदगी के लिए लड़ते रहे. लेकिन बुधवार की अल सुबह करीब 4 बजे वो मौत से हार गए. उनकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया. विक्रम अपने पीछे दो बेटियां, एक 3 साल का बेटा और पत्नी को छोड़ गए.

मुआवजे का मरहम

विक्रम जोशी की मौत के बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी उनके परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से योग्यता के आधार पर विक्रम के परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी. बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार की तरफ से उठाया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार और गाजियाबाद प्रशासन की और से 10 लाख की आर्थिक सहायता भी उनके परिवार को दी गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस की लापरवाही ने ली विक्रम की जान

विक्रम के परिवार वालों का कहना है कि हमला करने वालों से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. बल्कि आरोपी हमलावर विक्रम की भांजी के साथ छेड़छाड़ करते थे. पत्रकार विक्रम जोशी ने 3 दिन पहले भी थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं. उन्होंने कई बार इसका विरोध भी किया था, जिसका नतीजा सोमवार की शाम विक्रम जोशी को भुगतना पड़ा. पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की, लेकिन बदमाशों ने उनकी जान जरूर ले ली.

Advertisement

हमले के बाद पुलिस एक्शन

विक्रम पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस की नींद टूटी. गाजियाबाद पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीम बनाई हैं. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिसे विक्रम की मौत के बाद आईपीसी की धारा 302 में तरमीम कर दिया गया है. पुलिस को एक नामजद आरोपी आकाश बिहारी की तलाश है. उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है. पूरे मामले की जांच सीओ प्रथम कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई के मामले में ये तेजी पहले दिखाई होती तो पत्रकार विक्रम जोशी को अपनी जान से हाथ ना धोना पड़ता.

पहले भी एक पत्रकार पर हुआ था हमला

गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बता दें कि वर्ष 2018 में गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके में रहने वाले पत्रकार अनुज चौधरी को भी अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनुज चौधरी गाजियाबाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के अध्यक्ष भी थे. कई खबरों को लेकर भी उनको धमकियां मिलती रहती थीं. बामुश्किल उनकी जान बच पाई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement