Advertisement

गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में बेख़ौफ बदमाशों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. जब कारोबारी पर हमला किया गया वो अपनी दुकान पर बैठा था. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.

व्यापारी को गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए व्यापारी को गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में बेख़ौफ बदमाशों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. जब कारोबारी पर हमला किया गया वो अपनी दुकान पर बैठा था. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.

गाज़ियाबाद के व्यस्तम इलाके मालीवाडा में विजय गोयल हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. बाज़ार में उनकी अच्छी साख है. मंगलवार को विजय गोयल अपनी दुकान में बैठे थे. बाइक सवार तीन बदमाश उनकी दुकान के सामने रुके उसमें से दो बाइक से उतर कर उनकी दुकान में दाखिल हुए और विजय गोयल पर गोलियां दाग दी.

गोली मारने के बाद दोनों हमलावर बाहर आए और तीसरे साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकले. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. विजय गोयल को दो गोली लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस इस वारदात को रंजिश और लूट दोनों से जोड़कर देख रही है. हालांकि बदमाशों ने लूट का प्रयास नहीं किया. पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर हमलवारों की तलाश शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement