Advertisement

योगी सरकार ने सैफुल्लाह एनकाउंटर के दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

बीती 8 मार्च को यूपी ATS की टीम ने राजधानी लखनऊ में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद एक संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था. उसके कब्जे से कुछ हथियार और दस्तावेज भी बरामद हुए थे.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

लखनऊ में पिछले महीने मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह मामले में जांच के आदेश दिए हैं. योगी सरकार ने इसकी मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं.

बीती 8 मार्च को यूपी ATS की टीम ने राजधानी लखनऊ में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद एक संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था. उसके कब्जे से कुछ हथियार और दस्तावेज भी बरामद हुए थे. दरअसल, मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन बम धमाके की जांच के दौरान इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ था. उसके बाद लखनऊ में एटीएस ने इस आतंकी सैफुल्लाह के ठिकाने पर धावा बोला दिया था. 11 घंटे तक चली मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया था.

Advertisement

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरूण के मुताबिक आतंकी को जिंदा पकड़ने की हरमुमकिन कोशिश की गई थी. उन्होंने बताया कि पहले कैमरों में देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां दो आतंकी छिपे हैं, लेकिन अंदर एक ही आतंकी छिपा था.

पुलिस ने घर में तलाशी अभियान में आईएसआईएस से जुड़े कई दस्तावेज और भारी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद किए थे. यूपी एटीएस के मुताबिक आतंकी सैफुल्लाह ISIS से प्रभावित खुरासान माड्यूल का सदस्य था.

हालांकि बाद में उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून और व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने खुलासा किया कि सैफुल्लाह और उसके साथियों का आईएसआईएस से कोई सीधा संपर्क नहीं था. आरोपी खुद ही सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से आईएस से प्रभावित हुए थे. वे ISIS के खुरासान मॉड्यूल के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement