Advertisement

आसाराम मामले में गवाह मर्डर केस की सीबीआई जांच की सिफारिश

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को खुद ही आसाराम द्वारा एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार केस के गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी.

रेप के आरोप में जेल में बंद है आसाराम रेप के आरोप में जेल में बंद है आसाराम
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को खुद ही आसाराम द्वारा एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार केस के गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी.

गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पण्डा ने बताया कि आसाराम प्रकरण में गवाह रहे अखिल गुप्ता की बीते जनवरी माह में मुजफ्फरनगर में हुई हत्या के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है. अखिल 74 वर्षीय आसाराम के आश्रम में खाना बनाता था. उसकी मुजफ्फरनगर में गत 11 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Advertisement

पत्नी ने की थी जांच की गुजारिश
पण्डा ने बताया कि अखिल की पत्नी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की गुजारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. पुलिस ने आसाराम प्रकरण में वर्ष 2013 में अखिल से पूछताछ की थी और उसने आसाराम के खिलाफ कथित रूप से बयान दिया था. खबरों के मुताबिक अखिल ने आसाराम के खिलाफ पुलिस को कुछ सबूत भी उपलब्ध कराए थे.

अब तक तीन गवाहों की मौत
आसाराम प्रकरण में अब तक नौ गवाहों पर हमला हुआ है जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. अखिल से पहले आसाराम के पूर्व सहयोगी अमृत प्रजापति की हत्या हुई थी. एक अन्य गवाह कृपाल सिंह (35) को बीती 10 जुलाई को शाहजहांपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. गम्भीर रूप से घायल सिंह की अगले दिन मौत हो गई थी.

Advertisement

16 साल की लड़की से बलात्कार का आरोप
आसाराम 16 साल की एक छात्रा से बलात्कार के आरोप में अगस्त 2013 से जेल में हैं. शाहजहांपुर के मोहल्ला गदियाना चुंगी में रहने वाला कृपाल सिंह आसाराम प्रकरण में कथित रूप से पीड़ित किशोरी के पिता का सहकर्मी था और वह कभी आसाराम का विश्वासपात्र रह चुका था. सिंह आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अहम गवाह था.

अपर नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान में सिंह ने कहा था कि पिछले कई दिनों से आसाराम के गुर्गे संजय, अजरून और राघव उसे धमकी दे रहे थे. तीनों शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement