Advertisement

मजदूर की मासूम बेटी के लिए आगे आई यूपी सरकार

बस्ती की रहने वाली रेनू के सिर पर एक बड़ा ट्यूमर है. गरीबी की वजह से उसके परिजन उसका ऑपरेशन नहीं करा पा रहे थे. इस संबंध में आज तक पर एक स्टोरी प्रसारित होने के बाद पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री राजकिशोर सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लिया. उन्होंने इस समस्या को सीएम के संज्ञान में लाया.

बीमार रेनू के गांव में कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह बीमार रेनू के गांव में कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

यूपी के बस्ती में रहने वाली एक मजदूर की बेटी रेनू के ट्यूमर का इलाज का खर्च अब सीएम अखिलेश यादव खुद उठाएंगे. आज तक की खबर देखने के बाद यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने इस मामले को खुद संज्ञान में लिया. उन्होंने इस समस्या से सीएम को अवगत कराया. इसके बाद वह खुद रेनू के गांव गए. उसके इलाज के लिए नगद मदद देते हुए उसे ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस से लखनऊ भेजा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के कुसरैत गांव की रहने वाली रेनू के सिर पर एक बड़ा ट्यूमर है. गरीबी की वजह से उसके परिजन उसका ऑपरेशन नहीं करा पा रहे थे. इस संबंध में आज तक पर एक स्टोरी प्रसारित होने के बाद पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री राजकिशोर सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लिया. उन्होंने इस समस्या को सीएम के संज्ञान में लाया.

खुद खर्च उठाएंगे सीएम अखिलेश
यूपी सरकार की इस सकारात्मक पहल की वजह से ट्यूमर से पीड़ित बच्ची को एंबुलेंस से लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहीं पर रेनू का ऑपरेशन किया जाएगा. इसका पूरा खर्च सूबे के मुखिया अखिलेश यादव खुद उठाएंगे. हालांकि, स्थानीय लोगों ने भी चंदे से इलाज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन ऑपरेशन के लिए जरूरी पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा था.

Advertisement

गांव पहुंचा कैबिनेट मंत्री का काफिला
सूबे के मंत्री और बस्ती जिले से विधायक राजकिशोर सिंह अपने काफिले के साथ रेनू से मिलने उसके गांव पहुंचे. उन्होंने उसको लखनऊ जाने से पहले उसका हाल पूछा और उसके परिवार को 25 हजार की आर्थिक सहायता भी दी. रेनू को नई जिदंगी मिलने की उम्मीद पर उसके परिवार का हर सदस्य बेहद खुश है. मासूम को भयानक बीमारी से निजात दिलाने के लिए मदद के हाथ बढ़े हैं.

हर संभव मदद करेगी यूपी सरकार
कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के आदेश पर कुसरैत गांव आए हैं. यूपी सरकार बच्ची के इलाज में हर संभव मदद करेगी. समाजवादी एंबुलेंस से पीड़ित बच्ची को कुसरैत गांव से लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया है. वहां बच्ची को एडमिट करके डॉक्टर उसकी बीमारी का जांच पड़ताल कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर उसका उचित इलाज किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement