Advertisement

10वीं क्लास तक मत पढ़ाओ अंग्रेजी: राम नाईक

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई के पक्षधर नहीं है. उनका मानना है कि जब तक एक बच्चे का दिमाग पूरी तरह से विकसित न हो जाए तब तक उसे अंग्रेजी नहीं पढ़ाया जाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक
aajtak.in
  • इलाहाबाद,
  • 21 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई के पक्षधर नहीं है. उनका मानना है कि जब तक एक बच्चे का दिमाग पूरी तरह से विकसित न हो जाए तब तक उसे अंग्रेजी नहीं पढ़ाई जानी चाहिए.  अपनी भाषाएं छोड़कर अंग्रेजी बोलना दुखदः लालकृष्ण आडवाणी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'दसवीं क्लास के पहले अंग्रेजी की पढ़ाई नहीं होनी चाहिए. मेरा मानना है कि जब तक विद्यार्थी पूरी तरह से विकसित न हो जाए, अन्य भाषाओं को समझने न लगे, तब तक उसे अंग्रेजी की शिक्षा नहीं देनी चाहिए. दसवीं कक्षा तक मातृभाषा की पढ़ाई ही सबसे बेहतर है.'

Advertisement

उत्तर प्रदेश में हिंदी मीडियम को बढ़ावा देने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा, 'मराठी का उदाहरण लें, जो मेरी मातृभाषा है. यह भाषा महाराष्ट्र में दसवीं क्लास तक के छात्रों के लिए सबसे उचित है.'

पिछले कुछ दिनों से राम नाइक अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं. ऐसे में यह ताजा बयान भी एक बार सुर्खियां का हिस्सा बनेगा ही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement