Advertisement

महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी का दूसरा नंबर

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों ने यूपी में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में यूपी देशभर में दूसरे नंबर पर है. शर्मसार करने वाला यह सच मंगलवार को एनसीआरबी द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आया.

Symbollic Image Symbollic Image
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 02 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों ने यूपी में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में यूपी देशभर में दूसरे नंबर पर है. शर्मसार करने वाला यह सच मंगलवार को एनसीआरबी द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आया.

रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में से 10.51 फीसदी अपराध अकेले यूपी में होते हैं. इस मामले में यूपी केवल आंध्र प्रदेश से पीछे हैं. महिला मुख्यमंत्री वाला प्रदेश पश्चिम बंगाल इस मामले में तीसरे नंबर पर है. महिला के खिलाफ अपराध में दूसरे स्थान पर रहने वाले यूपी ने दहेज हत्या में सबको पीछे छोड़ दिया है. देश में दहेज के लिए सबसे ज्यादा बेटियां यूपी में मारी जाती हैं. देश भर में होने वाली दहेज हत्याओं के 28.89 फीसदी केस यूपी के हैं.

Advertisement

दहेज हत्‍या के मामले में देश के प्रमुख शहरों में लखनऊ पांचवें नंबर पर है. रेप के हाल में उजागर हुए मामलों से दुनियाभर में शर्मिंदगी झेलने वाली यूपी सरकार को आंकड़ों में थोड़ी राहत मिल सकती है. रेप के सबसे ज्यादा मामले बीजेपी शासित राज्यों के हैं. इनमें मध्यप्रदेश पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर है. 2013 में मध्‍य प्रदेश में रेप के 4335 मामले सामने आए, जबकि राजस्थान में 3285 केस दर्ज किए गए. इस सूची में महाराष्‍ट्र तीसरे नंबर पर है तो उत्तर प्रदेश चौथे पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement