Advertisement

यूपी चुनाव से पहले याद आए राम...

यूपी चुनाव से पहले राम मंदिर की याद बीजेपी को नहीं बल्कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को आई है. बीजेपी ने इस पर तंज भी कसा है. चुनाव से पहले यादव को याद आनी चाहिए थी विकास और सुशासन की पर याद आए राम.

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव
सबा नाज़/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

यूपी चुनाव से पहले राम मंदिर की याद बीजेपी को नहीं बल्कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को आई है. बीजेपी ने इस पर तंज भी कसा है. चुनाव से पहले यादव को याद आनी चाहिए थी विकास और सुशासन की पर याद आए राम.

सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने एसआईटी की जांच के दायरे में पूछताछ के लिए उठाए गए लोगों को जाति, धर्म के आधार पर बांटने और आलोचना करने वालों पर निशाना साधा. नायडू बोले इससे जांच एजेंसी का मनोबल घटता है. देश में ये सब तब हो रहा है जब पड़ोसी भी देश में नफरत की भावना भड़का रहा है. राजनितिक पार्टियां आरोपियों को जाति या मजहब के आधार पर बांट कर दुश्मन की मंशा कामयाब कर रही हैं. नायडू ने आगे कहा कि चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. उनसे अपील है कि अपने शासन के आधार पर वोट मांगें न कि धार्मिक उन्माद बढ़ाकर.

Advertisement

हाल ही में मुलायम सिंह ने कहा था कि कारसेवकों पर गोलियां चलवाने का अफसोस तो है पर देश की एकता बनाए रखने के लिए अगर 30 लोगों की जान भी लेनी होती तो वो पीछे नहीं हटते. हो सकता है मुजफ्फरनगर दंगों में भी अखिलेश सरकार शायद देश की अखंडता बनाए रखना चाहती थी तभी यूपी सरकार खामोश रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement