Advertisement

उद्योगपतियों ने की UP इनवेस्‍टर्स समिट की तारीफ, नीरव को बताया फ्रॉड

खेतान ने कहा- 'बड़े उद्योगपतिय जैसे, अंबानी, अडानी, आदित्य बिरला जैसे लोगों की बातों का बहुत वजन होता है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के इस इंवेस्टर्स समिट के बारे में बड़ी बातें कही हैं. लगता है कि यहां बड़ा पूंजी निवेश होगा.'

डॉ. ललित खेतान-सज्‍जन जिंदल डॉ. ललित खेतान-सज्‍जन जिंदल
रणविजय सिंह/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई. इस समिट में करीब 5 हजार उद्योगपतियों ने हिस्‍सा लिया. इस समिट में हिस्‍सा लेने आए रैडिको खेतान के चेयरमैन डॉ. ललित खेतान ने कहा, 'नीरव मोदी का मामला आंख खोलने वाला है. इससे इंडस्ट्री में भी एक सुचिता आएगी और जो इस तरह के लोग हैं वह फ्रॉड करने से डरेंगे.'

Advertisement

ललि‍त खेतान ने आगे कहा, 'योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही बेहतरीन इन्वेस्टर समिट आयोजित किया है. जिस तरीके से इन्होंने बड़े उद्योगपतियों को लुभाने के लिए तैयारियां की और जिस तरीके की पॉलिसी चेंज कर रहे हैं ये इन्वेस्टर समिट का सबसे पॉजिटिव पक्ष हैं.'

खेतान ने कहा- 'बड़े उद्योगपतिय जैसे, अंबानी, अडानी, आदित्य बिरला जैसे लोगों की बातों का बहुत वजन होता है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के इस इंवेस्टर्स समिट के बारे में बड़ी बातें कही हैं. लगता है कि यहां बड़ा पूंजी निवेश होगा.'

ललित खेतान ने नीरव मोदी का जिक्र करते हुए कहा- 'बैंकों में पिछले काफी समय से इस तरह के लोन दिए जा रहे थे. पिछली सरकारों में बहुत ज्यादा बांटे गए. सरकार अब पॉलिसी बदल रही है और सख्ती भी दिखा रही है. इससे इंडस्ट्री पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.'

Advertisement

वहीं, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा- यूपी में इस समय बहुत बेहतर माहौल दिखाई दे रहा है. 18% देश की आबादी यहां रहती है और यह अभी पूरी तरीके से उद्योगपतियों के लिए उपजाऊ जमीन है. सरकार जिस तरीके से उद्योगपतियों को खुद बुला रही है इसका बहुत फर्क पड़ेगा. हम यहां बड़े पैमाने पर निवेश करने जा रहे हैं.

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा- 'उत्तर प्रदेश में बहुत ही बेहतर माहौल दिखाई दे रहा है. हम पहले से यहां पर अस्पतालों की संभावनाएं तलाश रहे थे. मेदांता हम खोल रहे हैं और बड़े निवेश यहां आएंगे.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement