Advertisement

यूपीः दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजान देने के बाद हत्यारे बाइक पर फरार हो गए.

शिक्षक पर बदमाशों ने कई बार फायर किए शिक्षक पर बदमाशों ने कई बार फायर किए
परवेज़ सागर
  • जौनपुर,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजान देने के बाद हत्यारे बाइक पर फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह के मुताबिक सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में पचास वर्षीय रमाकांत पाण्डेय का घर है. वह एक इण्टर कालेज में शिक्षक थे. बुधवार को दिन में जब रमाकान्त पाण्डेय घर पर ही थे तो तीन मोटरसाइकिल सवार लोग उनके घर पहुंचे.

उन लोगों ने शिक्षक पाण्डेय के दरवाजे पर दस्तक दी. रमाकांत पाण्डेय बाहर निकले और कुछ दूर तक उनसे बात करते हुए घर से थोड़ी दूर आ गये. इसी बीच, उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली लगने की वजह से मौके पर ही पाण्डेय की मौत हो गयी.

पुलिस के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग चुके थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement