Advertisement

जेवर एयरपोर्ट निर्माण पर मुआवजे को लेकर प्रशासन से नाराज किसान, अब भी प्रदर्शन जारी

किसानों की मांग के चलते 10 दिन पहले पुलिस ने किसानों को प्रदर्शन करने के दौरान कार्रवाई करते हुए 41 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. किसान मुआवजे के मुद्दे पर सरकार के साथ सहमत नहीं हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भूमि अधिग्रहण का सही मुआवजा न मिलने से नाराज किसान (प्रतीकात्मक तस्वीर) भूमि अधिग्रहण का सही मुआवजा न मिलने से नाराज किसान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

  • जेवर इंटरनेशनल एयपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण
  • मुआवजे को लेकर प्रशासन ने नाराज किसान
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर इलाके में सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में है. लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन के बदले मिलने वाले मुआवजे को लेकर किसान व जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. जिसके चलते किसान सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना मुआवजा दिए जाने के साथ सरकारी नौकरी भी मांग रहे हैं. साथ ही किसानों की मांग है कि 20 फीसदी जमीनों को 50 फीसदी तक विकसित करके दिया जाए.

किसानों की मांग के चलते 10 दिन पहले पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान 41 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 13 दिन से जेल में बंद इन किसानों को छोड़ने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ईकोटेक-1 थाने पर जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद शुक्रवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जेल में बंद किसानों से मिलने के लिए राकेश टिकैत के साथ पहुंचा.

Advertisement

किसान अपनी मांगों पर अड़े

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है, उन किसानों में से कुछ किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने कई बार कोशिश की लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे.

41 किसानों को भेजा गया जेल

बीते दिनों जब प्राधिकरण की टीम किसानों से उनकी जमीन पर कब्जा लेने पहुंची, तब किसान, प्राधिकरण और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने 41 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. किसानों के जेल जाने के बाद भी किसानों के बाकी साथियों ने धरना प्रदर्शन खत्म नहीं किया. किसान साथियों को छुड़ाने सहित जमीन के बदले मिलने वाला मुआवजा को सर्किल रेट के हिसाब से 4 गुना दिए जाने के साथ एक सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अब भी प्रदर्शन पर हैं.

Advertisement

किसानों की अनदेखी का आरोप

जिला प्रशासन ने जब किसानों की बातें नहीं मानी तो गुरुवार देर शाम सैकड़ों किसान जमा होकर ईकोटेक-1 थाने पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. किसानों के हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और किसानों को मनाने की कोशिश की. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों की अनदेखी कर उनकी जमीन छीनने का काम जिला प्रशासन कर रहा है जिसका वह विरोध कर रहे हैं. राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं वे जमीन पर प्राधिकरण को कब्जा नहीं करने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement