Advertisement

किन्नर ने किया प्रेमी का कत्ल, 3 सप्ताह बाद ड्रम में मिली लाश

Lover Murder मकान मालिक ने जब किन्नर चांदनी का कमरा खोलकर देखा तो उसे वहां रखा एक प्लास्टिक का ड्रम दिखाई दिया. ड्रम के अंदर देखते ही उसके होश उड़ गए. उसमें वसीम की खून से सनी लाश थी.

पुलिस आरोपी किन्नर की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस आरोपी किन्नर की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • कानपुर,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर ने अपने प्रेमी युवक का कत्ल कर उसकी लाश को घर में ही ठिकाने लगा दिया. जब उसके कमरे से दुर्गंध आने लगी तो आस-पास के लोगों ने शिकायत की. मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो एक ड्रम के अंदर से युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.

Advertisement

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र की है. जहां साढ़गांव में चांदनी नामक एक किन्नर रहने आया था. उसने गांव के निवासी मोहम्मद जाकिर के घर में एक कमरा किराए पर ले लिया था. चांदनी किन्नर के पास उसका 28 वर्षीय प्रेमी वसीम भी रहने लगा.

सब ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक 3 सप्ताह पहले चांदनी किन्नर अपने मकान मालिक को घर की चाभी देकर कहीं चला गया. जाने से पहले उसने मकान मालिक जाकिर को बताया कि वसीम कहीं बाहर गया हुआ है. इसलिए वो भी किसी काम से बाहर जा रहा है.

पिछले दो दिन से चांदनी के कमरे से दुर्गंध आने लगी. आस-पास के लोगों और मकान मालिक जाकिर को कुछ शक हुआ. सोमवार को जाकिर ने जब चांदनी का कमरा खोलकर देखा तो उसे वहां रखा एक प्लास्टिक का ड्रम दिखाई दिया. ड्रम के अंदर देखते ही उसके होश उड़ गए. उसमें वसीम की खून से सनी लाश थी.

Advertisement

जाकिर ने फौरन इस की सूचना पुलिस को दी. ख़बर लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और ड्रम से लाश बरामद कर ली. जिसे बेरहमी के साथ काटा गया था. पुलिस ने मौके से एक गड़ासा भी बरामद किया, जो हत्या में इस्तेमाल किया गया था. पुलिस के मुताबिक करीब 20 दिन बीत जाने की वजह से शव की हालत बहुत खराब थी.

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मकान मालिक जाकिर के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया और अब आरोपी किन्नर चांदनी की तलाश की जा रही है. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. अभी तक आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement