Advertisement

शिकायत लेकर आई रेप पीड़िता से बोले आजम, 'दुनिया को क्या मुंह दिखाएगी'

अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने अब रेप पीड़िता को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिस पर उनकी काफी आलोचना हो रही है. आजम खान ने मंच से ही पीड़िता को कहा, 'बदनामी की शिकायत से उसे शोहरत तो मिल जाएगी लेकिन वह दुनिया को क्या मुंह दिखाएगी.'

आजम खान (फाइल फोटो) आजम खान (फाइल फोटो)
आदर्श शुक्ला
  • कानपुर,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने अब रेप पीड़िता को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिस पर उनकी काफी आलोचना हो रही है. आजम खान ने मंच से ही पीड़िता को कहा, 'बदनामी की शिकायत से उसे शोहरत तो मिल जाएगी लेकिन वह दुनिया को क्या मुंह दिखाएगी.'

आजम खान कानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान रेप पीड़िता उनसे मिलने की कोशिश कर रही थी जिससे थोड़ी अव्यवस्था फैल गई. आजम ने मंच से ही पीड़िता पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे इस बहन का मामला नहीं पता है वह गंभीर मामला ही होगा लेकिन उन्होंने जो हंगामा किया है उससे उनको शोहरत मिल गई है अगर बदनामी से शोहरत लेगी तो आगे मुंह कैसे दिखाएगी.'

Advertisement

दरअसल, रेप पीड़ित महिला एक महिला वकील के साथ यहां आई थी और आजम खान से मिलकर अपनी शिकायत करना चाहती थी लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों ने उसे रोक लिया. इस पर कार्यक्रम में थोड़ा हंगामा हुआ. इस बात से खीझे हुए आजम ने मंच से ही पीड़ित महिला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन बहनों ने अव्यवस्था फैलाई है उन्हें यहां से शोहरत जरूर मिल गई है. यही नहीं आजम ने ये भी कहा कि उनकी जो शिकायत है वो बदनामी की शिकायत है. अगर वो इस बदनामी को इतनी शोहरत देंगी तो जमाने को शक्ल कैसे दिखाएंगी?

आजम खान की इस टिप्पणी के बाद रेप पीड़ित महिला की नाराजगी और बढ़ गई. पीड़ित महिला का कहना है आजम खान ने उनके लिए अपशब्द कहे हैं और अब वो आजम खान से कभी नहीं मिलेंगी. रेप पीडिता ने बताया कि जब वह अपने पति के साथ कहीं जा रही थी तो बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे गाड़ी में जबरदस्ती बिठा लिया और उसके साथ रेप किया और फिर सब्जी मंडी में छोड़कर भाग गए. पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सिर्फ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है. दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने की गुहार लेकर वह आजम खान के पास पहुंची थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement