Advertisement

अठावले के बाद योगी के मंत्री ने भी मायावती को BJP खेमे में आने का दिया ऑफर

मोहसिन रजा से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मायावती को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं. अठावले ने कहा था कि अगर मायावती को थोड़ी भी दलितों की चिंता है तो उन्हें एनडीए में शामिल हो जाना चाहिए.

मायावती मायावती
कुमार अभिषेक/वरुण शैलेश
  • लखनऊ,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) खेमे में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. मोहसिन रजा का यह यह ऑफर मायावती के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को अगर सम्मानजनक सीटें मिलेंगी तभी वह गठबंधन में शामिल होंगी.

Advertisement

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मायावती को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं. अठावले ने कहा था कि अगर मायावती को थोड़ी भी दलितों की चिंता है तो उन्हें एनडीए में शामिल हो जाना चाहिए.

मायावती ने 16 सितंबर को कहा था कि वह गठबंधन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह तभी इसमें शामिल होंगी, जब उनकी पार्टी को उन राज्यों में सम्मानजनक सीटें मिलेंगी, जहां वह कमजोर है. मायावती ने कहा, "अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे." बसपा कांग्रेस के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है, जहां वह कमजोर खिलाड़ी रही है. सभी तीनों राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं.

मायावती के इस बयान को गठबंधन से अलग होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा था. माना जा रहा था कि बसपा का सपा और कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर बात बन नहीं पा रही है. इन्हीं अटकलों के बीच मोहसिन रजा ने इशारों में मायावती को एनडीए में शामिल होने को कहा है. अब देखना होगा मायावती का अगला रुख क्या होता है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement