Advertisement

योगी के मंत्री बोले- बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट

उन्होंने मंच से गरीबों को संबोधित करते हुए कहा, 'सारे गरीब दारू पीते हो, मुर्गा खाकर वोट देते हो और ये दिल्ली, लखनऊ जाने वाले नेता 5 साल तुम्हें मुर्गा बनाके घुमाते हैं.'

यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर
जावेद अख़्तर
  • बलरामपुर,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाले राजभर ने इस बार वोटरों को लुभाने वाले नेताओं के चुनावी हथकंडों पर तंज कसा है.

रविवार को यूपी के बलरामपुर में राजभर ने कहा कि वोटरों को दारू और मुर्गा खिलाने से वोट पक्का माना जाता है. उन्होंने कहा, 'बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट.' इस जुगलबंदी को राजभर ने तफ्सील से भी समझाया. उन्होंने मंच से गरीबों को संबोधित करते हुए कहा, 'सारे गरीब दारू पीते हो, मुर्गा खाकर वोट देते हो और ये दिल्ली, लखनऊ जाने वाले नेता 5 साल तुम्हें मुर्गा बनाके घुमाते हैं.'

Advertisement

योगी सरकार के मंत्री होने के बावजूद राजभर अक्सर सार्वजनिक मंचों से बीजेपी पर हमलावर नजर आते रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में उनकी बगावती सुर सरेआम सुनने को मिले. निकाय चुनाव में भी उन्होंने शराब को लेकर बयान दिए. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग वोट पाने के लिए शराब बांट रहे हैं, उनसे पेटी लेकर रख लो और बाद में कह देना कि शराब से नशा ही नहीं हुआ.

पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण मंत्री राजभर ने हाल में ये भी कहा कि जो लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा. इसके अलावा भी उनके कई बयान सुर्खियां बन चुके हैं. वो सीधे योगी आदित्यनाथ सरकार भी वार कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि योगी सरकार भ्रष्टाचार पर काबू करने में नाकामयाब रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement