Advertisement

कासगंज हिंसा पर बोले योगी के मंत्री- छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं

यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कासगंज हिंसा को लेकर बेहद विवादित बयान देते हुए कहा कि यह हिंसा छोटी-मोटी घटना थी और ऐसी घटना होती रहती हैं.

योगी सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी योगी सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी
राम कृष्ण
  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में चंदन गुप्ता की मौत के बाद इलाके में फैली हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हालात को काबू करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की और विपक्षी पार्टियों ने मामले को संसद तक में उठाया, जिससे सदन की कार्यवाही भी बाधित हुई, लेकिन योगी के एक मंत्री के लिए यह एक मामूली घटना थी.

Advertisement

यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कासगंज हिंसा को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि यह हिंसा छोटी-मोटी घटना थी और ऐसी घटना होती रहती हैं. कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बारे में सवाल पूछे जाने पर पचौरी ने कहा, ‘‘ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं... और हर जगह होती हैं. इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.’’

मालूम हो कि कासगंज में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए निकाली गई एक मोटरसाइकिल रैली पर भीड़ की ओर से किए गए हमले में चंदन गुप्ता नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी. चंदन की मौत के बाद इलाके में हिंसा फैल गई थी, जिसमें कम से कम तीन दुकानें, दो बसें और एक कार को आग के हवाले कर दिया गया था.

Advertisement

खादी, ग्रामोद्योग एवं कपड़ा विभाग के मंत्री पचौरी ने इस घटना के लिए जिले के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों को मामला बढ़ने से पहले ही कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और हिंसा भड़क गई थी.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement