Advertisement

इनामी गैंगस्टर दो साथियों समेत गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक इनामी गैंगस्टर को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. इन्हें एक लूट की घटना को अंजाम देने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से पुलिस ने देशी तमंचा और चाकू भी बरामद किए हैं.

इनामी बदमाश रवींद्र को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा इनामी बदमाश रवींद्र को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा
aajtak.in
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक इनामी गैंगस्टर को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. इन्हें एक लूट की घटना को अंजाम देने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से पुलिस ने देशी तमंचा और चाकू भी बरामद किए हैं.

बीती रात मुज़फ्फरनगर के रतेनपुरी थाने को खबर मिली थी कि एक इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाला है. उसी सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने इन्हें पकड़ने की योजना बनाई.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि योजना के मुताबिक हमने काली नदी के पास बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की. और इन तीनों बदमाशों को बिना किसी खून खराबे के गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

पकड़े गए बदमाशों में इनामी गैंगस्टर रवींद्र का नाम सबसे ऊपर है. पुलिस के मुताबिक रवींद्र पर हत्या, लूट और फिरौती के 12 मुकदमें हैं. रवींद्र के साथ सचिन और राहुल नाम के दो बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement